दुनिया

नेतनयाहू अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं : अमेरिकी सिनेटर बर्नी सेन्डर्ज़

अमेरिकी सिनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने कहा है कि इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू गज्जा युद्ध में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं यहां तक वह वाशिंग्टन के अधिकारियों की बात भी नहीं सुन रहे हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बर्नी सेन्डर्ज़ ने एक बयान जारी करके अमेरिकी विदेशमंत्रालय का आह्वान किया है कि जो कुछ गज्जा पट्टी में हो रहा है वह उसकी जांच करे। इसी प्रकार उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अमेरिकी विदेशमंत्रालय को चाहिये कि हमें वह जानकारियां दे जो हमें इस बात की अनुमति दें कि हम इस बात को समझ सकें कि इस्राईल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है या नहीं।

उन्होंने इसी प्रकार कहा कि हमें इस बात का पता होना चाहिये कि गज्जा में अमेरिका की सैनिक सहायता से मानवाधिकार का हनन हो रहा है या नहीं? इसी प्रकार अमेरिकी सिनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ ने अपने बयान में अमेरिकी सरकार का आह्वान किया है कि वह फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ नेतनयाहू की सैनिक सहायता को बंद करे और हमें यह जानना चाहिये कि हमास के हमले की प्रतिक्रिया में नेतनयाहू की प्रतिक्रिया उचित है या अनुचित।

बर्नी सेन्डर्ज़ ने जो बाइडेन की सरकार द्वारा किसी सीमा के बिना इस्राईल के लिए सैन्य समर्थन किये जाने और सैनिक सहायता भेजे जाने की आलोचना की और उसे अमेरिकी जनमत और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ बताया।

राजनीतिक टीकाकार अमेरिकी सिनेटर बर्नी सेन्डर्ज़ के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि इससे बड़ी खेद और आश्चर्य की क्या बात होगी कि इस्राईल के पाश्विक हमलों में 23 हज़ार अधिक निर्दोष आम फिलिस्तीनी शहीद हो गये और अभी तक बर्नी सेन्डर्ज़ शक में हैं कि नेतनायाह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं या नहीं है?

इसी प्रकार जानकार हल्कों का कहना है कि अमेरिकी हथियारों से हज़ारों निर्दोष फिलिस्तीनी मारे जा चुके और मारे जा रहे हैं और अभी तक बर्नी सेन्डर्ज़ को यह नहीं पता चला कि अमेरिकी हथियारों का हस्तेमाल कहां हो रहा है?

जानकार हल्कों का कहना है कि बर्नी सेन्डर्ज़ का बयान अमेरिका और इस्राईल के पाश्विक अपराधों का औचित्य दर्शाने और उससे आम जनमत का ध्यान हटाने की विफल कोशिश है।