उत्तर प्रदेश राज्य

लखनऊ : BF से वीडियो कॉल पर बात करते हुए लड़की को आया गुस्सा…और तोड़ ली साँसों की डोर

TRUE STORY
@TrueStoryUP
BF से वीडियो कॉल पर बात करते हुए लड़की को आया गुस्सा.. पंखे से कपड़ा बाँधा और खुद ही तोड़ ली साँसों की डोर

UP : लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हॉस्टल मे बैचलर इन फाइन आर्ट्स विषय के पांचवें सेमेस्टर की प्रयागराज निवासी छात्रा अंशिका गुप्ता ने वीडियो कॉल पर अपने BF ऋतिक से बात करते हुए गुस्से मे सुसाइड कर लिया।छात्रा ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।इस घटना की जानकारी अंशिका की दो दोस्तों को तब हुई जब वह दोनों घूमने के लिए हजरतगंज गई थी,इस दौरान उसके नंबर पर अंशिका के दोस्त ऋतिक ने फोन कर घटना की जानकारी दी।

स्टूडेंट्स का हंगामा…

लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल में बीएफए थर्ड ईयर की छात्रा अंशिका गुप्ता के सुसाइड करने को लेकर हॉस्टल के बाहर जमा हुए छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने एलयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए, छात्रा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका। मौके पर पहुंची पुलिस की छात्रों से भी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने हॉस्टल की प्रोवोस्ट पर गंभीर आरोप लगाए और एलयू वीसी की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए। बात बढ़ती देख डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से आकर बात की, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं नजर आए।