दुनिया

पाकिस्तान ने अरब सागर में युद्धक जहाज़ की तैनाती की, कहा-हूतियों के ख़िलाफ़ किसी देश की मदद नहीं करेंगे : रिपोर्ट

पाकिस्तान ने रविवार को अरब सागर में अपने युद्धक जहाज की तैनाती की है। यह तैनाती ऐसे समय की गई है, जब हूती विद्रोही लगातार अंतराष्ट्रीय शिपिंग रूट से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर हमले कर रहे हैं। इसके चलते भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने समुद्र में निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि पाकिस्तानी नौसेना ने साफ किया है कि उन्होंने युद्धक जहाज की तैनाती हूती विद्रोहियों के खिलाफ किसी देश की मदद के लिए नहीं की है।

हूती विद्रोहियों के खिलाफ नहीं करेंगे किसी देश की मदद

पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने साफ किया कि वह यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई के मकसद से यह तैनाती नहीं की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि ‘पाकिस्तान की नौसेना का वही स्टैंड है, जो पाकिस्तान की सरकार का स्टैंड है कि हम युद्धग्रस्त गाजा के लोगों का समर्थन करते हैं।’ उन्होंने कहा पाकिस्तानी नौसेना के जहाज लगातार अरब सागर में पेट्रोलिंग करेंगे और पाकिस्तान के ट्रेड रूट की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लगातार हवाई निगरानी भी की जाएगी ताकि पाकिस्तान के और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा की जा सके।

पाकिस्तान हमेशा से फिलस्तीन का समर्थक और इस्राइल विरोधी रहा है। यही वजह है कि वह किसी भी स्थिति में फिलस्तीनी लोगों के विरोध में नहीं दिखना चाहता, क्योंकि हूती विद्रोही फिलस्तीनियों के समर्थन में ही जहाजों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी नौसेना ने भी साफ कर दिया है कि अरब सागर में युद्धक जहाज की तैनाती का मकसद हूती विद्रोहियों के खिलाफ किसी देश की मदद करना नहीं है।

The Pakistan Telegraph
@TelegraphPak
Just IN:- #Pakistan has stepped up naval and aerial surveillance of the #ArabianSea in a bid to protect traffic in international shipping lanes.

#PakistanNavy said it had deployed its ships in wake of the recent maritime security incidents in the Arabian Sea.

The development came days after an #IndianNavy warship intercepted a Bahrain-bound bulk carrier following reports that the vessel had been hijac­ked off the coast of #Somalia.

हूती विद्रोही व्यापारिक जहाजों को बना रहे निशाना

दरअसल यमन के हूती विद्रोही हाल के समय में लाल सागर और अरब सागर से गुजरने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों पर हमले कर रहे हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोही गाजा युद्ध में फिलस्तीनियों के समर्थन में ये हमले कर रहे हैं। इन हमलों के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है। यही वजह है कि अमेरिका ने लाल सागर और अरब सागर में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही भारतीय नौसेना ने भी अपने युद्धक जहाजों की तैनाती की है। साथ ही हवाई निगरानी भी की जा रही है।

हाल ही में सोमालिया की समुद्री सीमा के नजदीक एक व्यापारिक जहाज को हाईजैक करने की कोशिश की गई। इस जहाज पर सवार क्रू सदस्यों में 15 भारतीय थे। भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन चलाकर इस जहाज को सुरक्षित बचाया था। इसके बाद ही रविवार को पाकिस्तानी नौसेना द्वारा युद्धक जहाज को तैनात करने का मामला सामने आया है।