दुनिया

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने ज़ायोनियों के Hermes 900 ड्रोन को मार गिराया

फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने ज़ायोनियों के एक ड्रोन को मार गिराया।

फ़िलिस्तीनी संचार माध्यमों के अनुसार हमास की सैन्य शाखा इज़ुद्दीन क़स्साम ने जेहादे इस्लामी के साथ संयुक्त कार्यवाही में अवैध ज़ायोनी शासन के एक ड्रोन Hermes 900 को मार गिराया।

जासूसी के काम पर लगे इस इस्राईली ड्रोन को पूर्वी ग़ज़्ज़ा में मार गिराया गया। इस ड्रोन को फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल से निशाना बनाया।

इसके अतिरिक्त हमास और जेहादे इस्लामी ने ग़ज़्ज़ा के अलफ़त्ताह और अद्दर्ज क्षेत्रों में ज़ायोनियों के कई सैन्य उपकरणों पर हमले करके उनको नष्ट कर दिया। इसी के साथ क़स्साम बटालियन ने दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस क्षेत्र में इस्राईलियों पर राकेटों से हमले किये। इसके अतिरिक्त फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं की ओर से कई ज़ायोनी सैनिकों को लक्ष्य बनाने की भी ख़बरे सामने आई हैं।

याद रहे कि मीडिया पर कंट्रोल के कारण फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के हाथों इस्राईल को होने वाले नुक़सान की ख़बरे सार्वजनिक नहीं हो पाती हैं। बहुत से स्वतंत्र सूत्रों का कहना है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल की सेना की ओर से होने वाले नुक़सान के बारे में जो कुछ बताया जाता है वह वास्तविकता से बहुत ही कम होता है।

सामान्यतः अवैध ज़ायोनी शासन की सेना फ़िलिस्तीनियों के मुक़ाबले में मारे या घायल होने वाले अपने सैनिकों की संख्या को बहुत ही कम करके पेश करती है जबकि फ़िलिस्तीन में होने वाले नुक़सान को बहुत ही बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाता है।