दुनिया

इराक़ : अमेरिका की एनुल असद सैन्य छावनी पर ड्रोनों से बड़ा हमला

इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य छावनी एनुल असद पर ड्रोनों द्वारा एक बड़ा हमला हुआ है।

पश्चिमी मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यह पहली बार है कि जब ड्रोन विमानों के ज़रिए इराक़ में मौजूद एनुल असद अमेरिकी सैन्य छावनी पर हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच फ्रांस न्यूज़ एजेंसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि 17 अक्टूबर के बाद से इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक सौ तीन हमले हो चुके हैं।