दुनिया

हिज़्बुल्लाह ने अपने हमलों का दायरा बढ़ाया तो उस पर हमला करेंगे : नेतनयाहू

ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी में जंग महीनों तक जारी रहेगी और अगर हिज़्बुल्लाह ने जंग का दायरा बड़ा किया तो हम उस पर एसा हमला करेंगे जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा।

नेतनयाहू ने कहा कि ज़ायोनी सेना दक्षिणी ग़ज़ा पट्टी और मध्य वर्ती भागों में अपना आप्रेशन गहराई तक ले जा रही है, हम ज़मीन के ऊपर और ज़मीन के नीचे आप्रेशन कर रहे हैं।

नेतनयाहू ने कहा कि हम हमास के लीडरों को ख़त्म कर देंगे।

नेतनयाहू ने यह दावा भी कर दिया कि अब तक के आप्रेशन में बहुत बड़ी सफलताएं मिली हैं साथ ही हमें बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ी है। ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने कहा कि विजय के लिए अधिक समय के ज़रूरत है इसमें कई महीने लग सकते हैं।

नेतनयाहू ने कहा कि पहले हम हमास को ख़त्म करेंगे उसके बाद ग़ज़ा पट्टी के भविष्य के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सेना हमास को निरस्त्र करेगी।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमारे ऊपर भारी अंतर्राष्ट्रीय दबाव है लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम एसे हालात बनाएंगे कि ग़ज़ा के क़रीबी इलाक़ों में रहने वाले ज़ायोनी अपने घरों को लौट सकें।

लेबनान की सीमा पर जारी लड़ाई के बारे में नेतनयाहू ने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने जंग का दायरा बढ़ाया तो हम एसा हमला करेंगे जिसके बारे में हिज़्बुल्लाह ने सोचा भी नहीं होगा।

ज़ायोनी प्रशासनमंत्री ने यह भी कहा कि इस्राईली सरकार ईरान के ख़िलाफ़ काम कर रही है और हम हर समय और हर जगह ईरान के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो ईरान की तरफ़ से ख़तरा बढ़ जाएगा।

नेतनयाहू ने यह भी कहा कि ग़ज़ा और मिस्र के बीच फ़िलाडेल्फ़िया का इलाक़ा इस्राईल के नियंत्रण में होना चाहिए।