विशेष

सब्र का अर्थ : पिटते हुए, ज़लील होते हुए, अपने लक्ष्य की तरफ़ अनुशासन से बढ़ते रहना

जान अब्दुल्लाह
==============
·
यह ग्रेगोरियन साल मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन साल था। इस साल के पहले तीन क्वार्टर ने मेरी लंका लगाई, मेरी वाट लगाई, मैने वो देखा जो मैं नही चाहता कि मेरा दुश्मन भी देखे, मैने वो अनुभव किया जो मैं नही चाहूंगा मेरा दुश्मन भी करे। इस साल ने मुझे बताया कि आज तक मेरा सामना जितनी भी समस्याओं से हुआ था वह तो बस मामूली मूली जैसी समस्याएं थे। इस साल ने मुझसे मेरा 80% सब छीन लिया, जो मैने सऊदी में कमाया था। मेरी सेहत की बैंड बज गई, पैसे के मामले में कंगाल होते होते बचा। इस साल ने मुझे ऐसे ऐसे धे चांटे-धे चांटे मारे कि मुझे दीन दुनिया की बाते और अच्छाई से समझ आने लगी। इसने मुझसे सब छीन लिया, शायद आज मैं आपके साथ भी नही होता।ऑलमोस्ट मैने आपके लिए इस पोस्ट का इंतजाम कर ही डाला था कि ” यह सोभड़ी का लावा हमसे तो कहता था “हात्म की अत्या” नही करनी चाहिए लेकिन लोल….खुद ‘अल्लाह की बेहतरीन मखलूक’ की हौत हर गया बेडशीटमोड “

इस साल ने मुझे बताया कि जो लोग ऐसा कदम उठाते है उनकी मनोदशा क्या होती है। इसने मुझे अंदर से हिलाकर मेरी सारी सेटिंग फैक्ट्री अपडेट पर कर दी। मेरे साथ जो हुआ उसका मैं किसी पर ब्लेम लगाकर समय खराब नही करना चाहता, सब कुछ मुझे मंजूर, सारी गलती मेरी, इस साल ने मेरी टांगे तोड़कर मुझसे चलने नही भागने को बोला। यह पिछले 3 महीने में हुआ, इसने मुझे केंचुली से बाहर निकलने में मदद की, इस साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मेरी निखरने में मदद की, अब मैं सितंबर की तुलना में बेहतर हूं, मेरा समाप्त हो चुका व्यवसाय पहले से बेहतर है, मैं शारीरिक और मानसिक सेहत पर काम कर रहा हू, इस लास्ट 2 में मैने 1 किताब पढ़ ली दूसरी आधी पढ़ी है, मेरा बैंक बैलेंस ने घटने से मना कर दिया, प्रतिदिन मेरा 50 ग्राम ही सही लेकिन वजन घट रहा है। इस साल ने मुझे काफी कुछ सिखाया रिश्ते, बिजनेस और दुनिया के बारे में जो मैं ठीक 365 दिन पहले नही जानता था। मुझे अगर किसी का शुक्रिया कहना है तो वह अल्लाह है जिसने मुझे मुसीबतों में डाला, परेशानियों में डाला और फिर शक्ति दी उससे निकलने की। मेरे वो भाईजान जिन्होंने कहा ” अब्दुल्लाह, तू कर , मैं हूं” , मेरे वो दोस्त यानी आप सब जिसने मुझे सपोर्ट किया। वो दो लोग जिनको मेरे बारे में सब पता था और मुझे हिम्मत देते गए। यह साल मेरे लिए बेहतरीन साल था। मुझे यह हमेशा याद रहेगा। इसके दिए सबक किताब की तरह मेरे दिमाग में छप गए है। वैसे तो मैं Gregorian Calendar की जगह फाइनेशियल कैलेंडर, भारतीय, ईरानी नवरोज और हिजरी मानता हू यानी मेरा नया साल तो मार्च, दूसरा अप्रैल और तीसरा जुलाई में आयेगा लेकिन जो भाई यह वाला मनाते है उनको नया साल मुबारक। अल्लाह आपको दुख दे क्योंकि फिर वह आपको हिम्मत भी देगा बस आप सब्र करना और निवेश मत तोड़ना चाहे कुछ भी हो जाए

( सब्र का अर्थ : पिटते हुए, जलील होते हुए, अपने लक्ष्य की तरफ अनुशासन से बढ़ते रहना)