विशेष

खुद देख लीजिए, किस तरह से, #EVM, और वीवीपेट मशीनों में छेड़छाड़ हो सकती है : video

#EVM को लेकर हर चुनावों में तरह-तरह के सवाल खड़े होते रहते हैं, चुनाव आयोग की तरफ से तमाम मामलों पर साफ़ कह दिया जाता है कि मशीनों में किसी तरह की भी गड़बड़ी नहीं हो सकती है जबकि जानकार दावा करते हैं कि EVM में गड़बड़ी हो सकती है और इनको जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं

सोशल मीडिया में एक वीडियो वॉयरल है, वीडियो में प्रस्तुत जानकारियों पर तीसरी जंग हिंदी का कोई दावा नहीं है

Prashant Bhushan
@pbhushan1
खुद देख लीजिए, किस तरह से, ई वी एम, और वीवीपेट मशीनों में छेड़छाड़ हो सकती है। सिंबल लोडिंग के समय जो प्रोग्राम डाला जाता है, उस समय, इस तरह से किया जा सकता है।
इसीलिए ज्यादा देश और बांग्लादेश भी वापस पेपर वॉलेट की तरफ चले गये।
पहले भाजपा के लोग भी पेपर बैलट की मांग करते थे। अब सत्ता में आने के बाद क्यों बदल गए? वीवीपेट मशीन का कांच काला क्यों कर दिया?

Pranshu Yadav 🇮🇳
@itsmePranshu
·
Dec 28
EVM के सोर्स कोड (Source Code) की इंडीपेंडेंट ऑडिटिंग हो जाये तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाये… दिक़्क़त क्या है?

देखिए, EVM में हैकिंग कैसे हो सकती है?