दुनिया

पिछले 24 घंटे के अंदर ग़ज़ा में 241 फ़लस्तीनी शहीद!

ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के अंदर ग़ज़ा में 241 लोगों की मौत हुई है. ग़ज़ा में इसराइली सैन्य अभियान अभी भी जारी है.

फ़लस्तीन प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने युद्ध को अपने लोगों के ख़िलाफ़ ‘जघन्य अपराध’ बताया है.

इसराइली सेना के प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि हमास के साथ ये संघर्ष ‘अगले कई महीनों तक’ जारी रहेगा.

मध्य ग़ज़ा में ज़मीनी सैन्य अभियान की चर्चा के बीच इसराइल का कहना है कि उसने मंगलवार को 100 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया.

ग़ज़ा पर इसराइल से सटे इलाकों में ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ बुधवार सुबह भी सुनी गई.

फ़लस्तीनी सूत्रों बीबीसी ने बताया है कि वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर रातभर इसराइल ने ड्रोन हमले किए हैं, जिसमें कम से कम छह फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन 24 घंटों में 382 लोग घायल भी हुए हैं.

मंत्रालय के अनुसार पिछले 11 सप्ताह से जारी इस जंग में 20 हज़ार 915 फ़लस्तीनीयों की जान गई है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.