दुनिया

24 घंटों में 23 जायोनी सैनिक मारे गये, पूर्व इस्राईली प्रधानमंत्री ने कहा-गज्जा में तुरंत युद्धविराम होना चाहिये : रिपोर्ट

जायोनी सेना ने स्वीकार किया है कि गत 24 घंटों के दौरान फिलिस्तीन के संघर्षकर्ता गुटों से होने वाली झड़पों में उसके 23 सैनिक मारे गये हैं।

इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने कहा है कि गज्जा पट्टी में तुरंत युद्धविराम करके नेतनयाहू से मुक्ति हासिल की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि नेतनयाहू को समझना चाहिये कि जिन लक्ष्यों का एलान किया गया है उनका पूरा होना संभव नहीं है और नेतनयाहू की शैली एक राजनीतिक पाखंड है।

इसी बीच लेबनानी संचार माध्यमों ने जायोनी सैनिकों और हिज्बुल्लाह के बीच होने वाली लड़ाई में हिज्बुल्लाह के दो संघर्षकर्ताओं के शहीद होने की सूचना दी है जबकि फिलिस्तीनी सूत्रों ने गज्जा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान युनूस क्षेत्र में जायोनी सैनिकों के पाश्विक हमलों में कम से कम 5 फिलिस्तीनियों के शहीद होने की सूचना दी है।

अलआलम ने रिपोर्ट दी है कि जायोनी सैनिकों ने गज्जा के अज़्ज़हरा और अलबरीज क्षेत्रों के रहने वालों से कहा है कि वे इन क्षेत्रों को छोड़कर दैरुल बलह चले जायें।

ज्ञात रहे कि इस्राईल के पाश्विक हमलों में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 20 हिज़ार से अधिक जबकि घायलों की संख्या 53 हज़ार से अधिक हो चुकी है।

अगर बंधकों को ज़िन्दा चाहते हो तो जंग रोक दो : हमास

अपनी मातृभूमि की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले हमास ने नेतनयाहू को संबोधित करते हुए एलान किया है कि अगर अपने बंधकों को ज़िन्दा चाहते हो तो जंग बंद कर दो।

हमास की सैनिक शाखा इज्जुद्दीन कस्साम ने गज्जा में इस्राईल के बंधकों में से तीन का नया वीडियो जारी करके एलान किया है कि अगर बंधकों को ज़िन्दा चाहते हो तो जंग रोक दो। हमास की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन कस्साम ने टेलीग्राम पर अपने आधिकारिक एकाउंट पर इस्राईल के तीन बंधकों की तस्वीर प्रकाशिक की।

इसी संबंध में अलजज़ीरा ने अलक़स्साम के हवाले से एलान किया है कि यह तीनों इस्राईली बंधक गज्जा पट्टी पर इस्राईल के पाश्विक हमलों में मारे जा चुके हैं। अलकस्साम ने यह वीडियो तीन भाषाओं अरबी, हिब्रू और अंग्रेजी में प्रकाशित किया है।

इज्जुद्दीन कस्साम ने अपने वीडियो संदेश में लिखा है कि हम इन बंधकों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि नेतनयाहू उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के खिलाफ इस्राईल के पाश्विक हमले में अब तक कई इस्राईली बंधक मारे जा चुके हैं जिसे लेकर इस्राईली बंधकों के परिवार जंग बंद करने के लिए नेतनयाहू और उनके युद्धोन्मादी मंडिमंडल पर दबाव ड़ाल रहे हैं परंतु अभी तक उसका कोई विशेष परिणाम नहीं निकला है।