देश

महाराष्ट्र : अप्रैल से अक्टूबर महीने के बीच राज्य में कुल 4 हज़ार 872 नवजातों की मौत!

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने विधानसभा में ये जानकारी दी है कि अप्रैल से अक्टूबर महीने के बीच राज्य में कुल 4 हज़ार 872 नवजातों की मौत हुई है, यानी औसतन हर दिन 23 बच्चों ने दम तोड़ा है.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू की ख़बर के अनुसार इनमें से 16 फ़ीसदी नवजात सांस संबंधित बीमारियों की वजह से मरे हैं.

अधिकांश मौतें मुंबई सिटी और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, सोलापुर, अकोला और नंदरबर में दर्ज की गई हैं.

सावंत ने बताया, “जिन बच्चों की मौत हुई उनकी उम्र अधिकतम 28 दिन थी.”

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में फिलहाल 52 स्पेशल नीयोनेटल केयर रूम चल रहे हैं. साथ ही सरकारी अस्पतालों में बच्चों का इलाज, दवाई और जांच सब मुफ्त में कराए जा सकते हैं.