दुनिया

चीन के कई क्षेत्रों में भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 111 से अधिक, 200 से अधिक लोग घायल : वीडियो

चीन के कई क्षेत्रों में आने वाले भीषण में मरने वालों की संख्या 111 से अधिक हो गयी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।

उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

किंघई प्रांत के हैदोंग शहर में भी नौ लोग मारे गए और 124 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज़ मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।

राष्ट्रपति के निर्देशानुसार, बड़े पैमाने पर खोज और बचाव कार्य समेत प्रभावित लोगों के उचित पुनर्वास और लोगों को सुरक्षित बचाने सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तेज झटके की वजह से कई घर ढह गए हैं जबकि कई घरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। चीन के गांसु और किंघई प्रांत में सोमवार को आए तेज भूकंप की झटके के बाद बचाव कार्य इस समय तक जारी है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा भूकंप की तीव्रता 5.9 और शिन्हुआ द्वारा 6.2 तीव्रता मापी गई। किंघई प्रांत की सीमा के पास गांसु प्रांत में स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की वजह से कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।

रिपोर्टों के अनुसार भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 59 मिनट पर आया जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

ज्ञात रहे कि इससे पहले अगस्त में पूर्वी चीन में 5.4 तीव्रता का हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें जिसमें 23 लोग घायल हो गए थे और दर्जनों इमारतें ढह गईं थी।

ABC News
@ABC
·
Rescue workers comb through collapsed buildings trying to find people trapped, after China’s deadliest earthquake in 10 years killed at least 118 people

Iftikhar Nawaz
@IftikharNawaz13
·
6.2-magnitude earthquake Linxia in central China
#Linxia is a city of 292,000 people basically on the western edge of the heavily populated portion of

China Xinhua News
@XHNews

At least 111 people have died after a 6.2-magnitude earthquake jolted an ethnic county in China’s Gansu.