देश

PMO का अधिकारी, न्यूरो सर्जन, NIA के शीर्ष अधिकारी का क़रीबी देशभर में महिलाओं को ठग रहा था!

पुलिस ने कश्मीर के एक ऐसे युवक को गिरफ़्तार किया है जो प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी, न्यूरो सर्जन, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी का क़रीबी और कई अन्य पहचान धारण कर देशभर में महिलाओं को ठग रहा था.

बीबीसी से बात करते हुए ओडिशा पुलिस ने इस व्यक्ति की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स का दावा है कि 37 वर्षीय सयद इशान बुखारी ने देश के कई हिस्से में लोगों के साथ धोखाधड़ी की.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इशान बुख़ारी को शुक्रवार को ओडिशा के जयपुर ज़िले के नेलपुर गांव से गिरफ़्तार किया गया. अभियुक्त को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए ओडिशा एसटीएफ़ के आईजी जेएन पंकज ने दावा किया है कि संदिग्ध इशान के पाकिस्तान और केरल में कई लोगों के साथ संबंध भी सामने आए हैं.

अभियुक्त ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर ख़ुद को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई हासिल करने वाला डॉक्टर बताया.

पुलिस ने इस व्यक्ति से सौ से अधिक फ़र्ज़ी दस्तावेज़ प्राप्त किए हैं. ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर इस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया.

इशान ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कश्मीर और अन्य स्थानों की कम से कम छह महिलाओं के साथ फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर शादी भी की है.

पुलिस का कहना है, “हमारे पास धोखाधड़ी और फ़र्ज़ीवाड़े के पर्याप्त सबूत हैं. वह किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल है या नहीं, ये कहना अभी जल्दबाज़ी होगी.”

कश्मीर पुलिस भी अभियुक्त की तलाश कर रही थी. कश्मीर में भी उसके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.

News24
@news24tvchannel

कश्मीर के ठग ने PMO अधिकारी बताकर की 6 शादियां

◆ आरोपी कुपवाड़ा का रहने वाला है, पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ़्तार

एसटीएफ ने ओड़िशा के जाजपुर से इशान बुखारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. ईशान के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में गैर जमानती वारंट जारी है. एनआईए को लंबे समय से थी ईशान की तलाश . 2018 से ओडिशा में रह रहा था ईशान ।