दुनिया

ग़ज़्ज़ा युद्ध की ज़द में आने लगीं हथियार बनाने वाली कंपनियां!

फ़िलिस्तीनी समर्थकों ने हथियार बनाने वाली एक बड़ी कंपनी के कार्यालय का घेराव किया है।

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अत्याचारों का विरोध करने वाले बहुत से अमरीकी नागरिकों ने इस देश की हथियार बनाने वाली एक महत्वपूर्ण कंपनी के कार्यालय का घेराव किया।

सोशल मीडिया पर कुछ चित्र अपलोड किये गए हैं जिनमें अमरीका की हथियार बनाने वाली एक कंपनी Raytheon रेथयान के कार्यालय का घेराव करते फ़िलिस्तीनी समर्थकों को देखा जा सकता है। यह लोग ग़ज़्ज़ा युद्ध में अमरीका द्वारा इस्राईल के समर्थन का विरोध कर रहे थे।

यह प्रदर्शनकारी, ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले बच्चों की याद में अपने हाथों में छोटे बच्चों के कफन में लिपटे हुए प्रतीकात्मक शव लिए हुए प्रदर्शन कर रहे थे। वे अमरीका की ओर से इस्राईल के लिए भेजे जाने वाले हथियारों का विरोध करते दिखाई दिये।

ग़ज़्ज़ा में जारी युद्ध में अवैध ज़ायोनी शासन, अमरीका और पश्चिम की ओर से भेजे गए हथियार प्रयोग करके फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहा है। इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि कांग्रेस में पेश की जाने वाली रिपोर्टों से पता चलता है कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में 22000 से ही अधिक स्मार्ट और नान स्मार्ट बमों का प्रयोग किया है जिनको अमरीका ने उपलब्ध करवाया था।

फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारी, हथियार बनाने वाली जिस अमरीकी कंपनी रेथयान के कर्यालय का घेराव किये हुए थे वह हथियार निर्माण करने वाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

कुछ राजनीतिक टीकाकर यह मानते हैं कि दुनिया में हथियार बनाने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भी कई बार देशों के बीच युद्ध भड़काए जाते हैं।