उत्तर प्रदेश राज्य

सीतापुर : बेटे नेमां की गर्दन काटकर धड से अलग कर डाली….गर्दन लेकर गांव मे घूमता रहा क़ातिल बेटा!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मां ने संपत्ति मे हिस्सा नहीं दिया तो कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली मां की गर्दन काटकर धड से अलग कर डाली.. गर्दन लेकर गांव मे घूमता रहा क़ातिल बेटा

UP : सीतापुर के गांव मिर्ज़ापुर मे 35 साल के दिनेश पुत्र हरद्वारी लाल ने अपनी ही माँ की गर्दन काटकर हत्या कर दी। 26 साल पहले हरद्वारी लाल की मौत के बाद सरोजिनी ने गांव के ही छतरपाल से शादी कर ली थी। युवक का कहना था की उसके पिता ने उसकी माँ के नाम 6 बीघा जमीन खरीदी थी, मगर अब माँ एक इंच जमीन भी उसे नहीं दे रही थी। दोपहर के समय युवक ने माँ सरोजनी की गर्दन गंडासे से काटकर माँ की गर्दन अलग की और सिर साथ लेकर गांव मे घूमता रहा।