दुनिया

यूक्रेन की राजधानी पर रूस का अबतक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

रूस ने कीएव में अपना अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. कीएव के मेयर ने इसकी जानकारी दी और इसे पिछले साल शुरू हुए इस युद्ध में सबसे बड़ा हमला बताया.

शनिवार की सुबह कीएव के निवासी इस हमले की आवाज़ की वजह से सूर्योदय से पहले उठ गए. पूरे शहर में अगले छह घंटे तक हवाई हमले की आवाज़ें गूंजती रहीं. उत्तर और पूर्व की दिशा से लगातार हमले किए जा रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि शहर पर ईरान में बनाए गए 75 शाहेद ड्रोनों से हमले किए गए, जिनमें से 74 को मार गिराया गया.

रूस के मिसाइलों के स्टॉक में कमी की ख़बरों के बाद उसकी ओर से शाहेद ड्रोन के इस्तेमाल में वृद्धि देखी गई है. ये मिसाइल की तुलना में धीमी गति से हमला करते हैं, साथ ही इनकी मारक क्षमता भी अलग होती है.

यूक्रेन ने अधिकतर मिसाइलों के मार गिराने का दावा किया है, जबकि किसी ड्रोन के मलबे से भी बहुत नुकसान हो सकता है. हालांकि इस हमले से किसी के मौत की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है.

वहीं कीएव के मेयर के मुताबिक़, “हमले में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं. जिनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है.”

उन्होंने बताया कि इस हमले से जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा है उनमें एक बच्चों का स्कूल भी शामिल है.

बीते कुछ हफ़्ते से इस युद्ध में बनी शांति के दरम्यान यह कयास लगाए जा रहे थे कि रूस मिसाइलें जमा कर रहा है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को ‘जानबूझकर आतंक मचाना’ करार दिया है.

उन्होंने यह भी कहा, “उनका देश रूस के आतंक के ख़िलाफ़ दुनियाभर के देशों को एकजुट करने के काम में जुटा रहेगा.”