दुनिया

ज़ायोनियों का हमें कोई डर नहीं है : यमन के अंसारुल्ला

यमन के अंसारुल्ला आन्दोलन ने एलान किया है कि उसको इस्राईल से कोई डर नहीं है।

अंसारुल्ला के राजनैतिक कार्यालय के सदस्य ने यह बात, यमनी नौसेना द्वारा लाल सागर में एक इस्राईली समुद्री जहाज़ ज़ब्त करने के बाद इसपर आने वाली ज़ायोनियों की प्रतिक्रिया के संदर्भ में कही। मुहम्मद अलबुख़ैती ने कहा कि हम ज़ायोनी शासन से बिल्कुल नहीं डरते।

अंसारुल्ला के नेता के अनुसार यदि हम ग़ज़्ज़ा की मदद नहीं करते हैं तो हमको अल्लाह के प्रकोप से डरना चाहिए। उनका कहना था कि या तो ग़ज़्ज़ा युद्ध रोका जाए नहीं तो युद्ध फैलेगा। मुहम्मद अलबुख़ैती ने कहा कि हम अपने ग़ज़्ज़ा के भाइयों को क़त्ल नहीं होने देंगे।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने बताया था कि यमन के क्रांतिकारी नेता के निर्देशों पर अमल करते हुए यमनी नौसेना ने सैन्य अभियान चलाजक हुए लाल सागर में इस्राईल के एक समुद्री जहाज़ को ज़ब्त कर लिया है। उनका कहना था कि जो भी क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता चाहता उसको ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हमलों को रुकवाना होगा।

यमनी सेना के इस प्रवक्ता ने बल देकर कहा है कि हम, ज़ायोनी दुश्मन से जुड़े सभी जहाजों या इस शासन के साथ सहयोग करने वाले जहाजों को चेतावनी देते हैं कि वे यमनी सशस्त्र बलों का वैध लक्ष्य होंगे। उल्लेखनीय है कि यमन की सशस्त्र सेना ने ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ नौसैनिक अभियान की घोषणा कर दी है।