दुनिया

दुशमन की सारी चालों को विफल बना दिया गया है : हमास प्रमुख इस्माईल हनिया

इस्माईल हनिया ने कहा है कि ज़ायोनियों को फ़िलिस्तीन से बाहर निकाल कर ही दम लेंगे।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख का कहना है कि ज़ायोनी शत्रु को फ़िलिस्तीन से निकाल बाहर किया जाएगा।

उनका कहना था कि वर्तमान समय में फ़िलिस्तीनियों को दुनिया की सबसे ख़ूंख़ार और आतंकी सेना का सामना है। हमको उन आतंकियों का सामना है जो किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय नियम को नहीं पहचानते। हनिया के अनुसार ज़ायोनी दुश्मन का डटकर मुक़ाबला करते हुए इन्शाल्ला हम विजयी होंगे।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनियों ने ग़ज़्ज़ा में जो कर दिखाया उसने दुनिया को अचंभे में डाल रखा है। हनिया कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा ने एसा काम किया है जो पिछली शताब्दी में अभूतपूर्व है। हमास के नेता ने बताया कि शत्रु की सारी चालों को विफल बना दिया गया। वे अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाएंगे।

हमास के नेता ने कहा कि अस्पतालों पर हमले करके ज़ायोनी, सारे ही अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वे स्वयं को सारे ही अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों से ऊपर समझ रहे हैं इसीलिए ज़ायोनी, सुरक्षा परिषद में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित नहीं होने दे रहे हैं।

इस्माईल हनिया कहते हैं कि ज़ायोनी अपने बंधको को इतनी आसानी से वापस नहीं ले पाएंगे। उनको इसकी बहुत मंहगी क़ीमत चुकानी होगी।हमास के नेता का कहना था कि यह बात पूरी दुनिया को अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि ग़ज़्ज़ा के भविष्य के फैसले का अधिकार केवल फ़िलिस्तीनियों को ही है।

उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध को अब 41 दिन पूरे हो चुके हैं किंतु फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध कर्ताओं का प्रतिरोध जारी है। इस दौरान अवैध ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों में हज़ारों निर्दोष फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।