देश

राजस्थान में हर परिवार में एक महिला को 10000 रुपये मिलेंगे, ग़रीब लोगों के लिए 500 रुपये का सिलेंडर : प्रियंका गांधी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच मरुधरा की धरती पर नेताओं के दौरे बढ़ चुके हैं। इसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने कामों का हिसाब-किताब दे रही हैं। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के बाद आज 17 नवंबर को प्रियंका गांधी प्रदेश दौरे पर रहेंगी। प्रियंका गांधी सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सभा करने राजस्थान पहुंचीं हैं।

एक दिन में किसान 27 रुपये और अडानी 16 हजार करोड़ कमाते हैं

आपको ये समझना होगा कि आज जो परिस्थितियां हैं देश में उसमें एक किसान एक दिन में औसत 27 रुपये कमाता है और बड़े उद्योगपति अडानी जी जो प्रधानमंत्री के खास दोस्त भी हैं, जिन्हें मोदी जी ने देश की सारी संपत्ति दे रखी है वो 16 हजार करोड़ रुपये एक दिन में कमाते हैं। उनको सरकार पूरी सहायता पूरी सहूलियत दे रही है। उनके कर्ज माफ हो रहे हैं और वही सरकार आपसे कहती है कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। यही मोदी जी बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद करते हैं और जब आप पर संकट आता है तो मुँह फेर लेते हैं। इसलिए आपको समझने की जरूरत है। जनता में सबसे ज्यादा विवेक होता है। आप समझदारी से वोट कीजिएगा।

प्रियंका बोलीं आपको बता दूं कि हमने जो पहले घोषणाएं कीं उनको पूरा किया और इस बार भी आपके लिए कुछ नई घोषणाएं लेकर आए हैं।
राजस्थान में हर परिवार में एक महिला को 10000 रुपये मिलेंगे।
गरीब लोगों के लिए 500 रुपये का सिलेंडर।
15 लख रुपये इंश्योरेंस।
सब बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल।
सरकारी कॉलेज में जो पढ़ते हैं उनके लिए फ्री लैपटॉप।
सरकारी एम्पलाइज के लिए लीगल गारंटी ऑफिस, हम उसको कानून बना देंगे।
गांव के लोगों के लिए जैसे हम छत्तीसगढ़ में करते हैं गोबर की खरीद दो रुपये प्रति किलो।

कांग्रेस की सरकार ग्रामीण रोजगार बनाने में मजबूत

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार चल रही है। मालूम है आपको इन्होंने कितने रोजगार दिए हैं वहां? मोदी जी कहते हैं कि हम करोड़ों रोजगार देंगे। आज वहां जाकर देखिए 18 साल गुजर गए हैं, मात्र साढ़े तीन साल में 21 रोजगार दिए हैं। अगर आप कांग्रेस के प्रदेशों से तुलना करें तो आपको पता चलेगा कि हम कितना अच्छा काम कर रहे हैं। यहां इंदिरा रसोई खोली गई। 8 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार ग्रामीण रोजगार बनाने में मजबूत है। हम चाहते हैं कि आपको गांव में ही रोजगार मिले। आप मध्यप्रदेश में जाइए। वहां घोटाले ही घोटाले हैं। 250 करोड़ से ज्याद घोटाले हैं। वहां लोगों से उनकी संपत्ति छीनी गई है और अरबपतियों की जेबें भरी गईं हैं।

लंपी महामारी जब आई थी तब सबसे ज्यादा मुआवजा यहां दिया गया। ये अच्छे काम भाजपा की सरकार अगर आ गई तो बंद कर देगी। याद रखिए न आपको पुरानी पेंशन स्कीम की सुविधा मिलेगी न आपके कर्ज माफ होंगे, न आपकी बिजली के बिल कम किए जाएंगे, न आपको निशुल्क स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश में जाकर देखिए वहां अगर आपको इलाज चाहिए तो सिर्फ प्राइवेट में जाना पड़ेगा वहां सरकारी इलाज की सुविधा ठप हो चुकी है।

आज पूरे देश में किसान परेशान हैं। लाखों किसान दिल्ली में धरने में बैठे थे, आपको याद होगा। सर्दी का मौसम था, कई किसान शहीद हुए ये आपने देखा होगा। एक मंत्री के बेटे ने छह किसानों को जीप के नीचे पीस दिया। फिर भी हमारे प्रधानमंत्री उनसे मिलने नहीं गए। महीनों के लिए अपनी खेती को छोड़कर बैठे रहे, किसी भी बीजेपी वाले ने उनसे हाल चाल नहीं पूछा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आया वैसे ही कानून वापस ले लिए गए। यहां पर हमारी सरकार ने सोचा कि अगर हम कर्ज माफ कर ले तो कुछ परेशानियां कम हो जाएंगी और हमने किया भी वही। किसानों को राहत देने के लिए 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, लगे ‘मोदी मोदी’ के नारे

प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव एवं शहर शहर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे है। हालांकि कुछ जगहों पर प्रत्याशियों को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सिरोही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा गुरुवार रात को कालंद्री पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा प्राचीन ब्रह्माजी मंदिर की तरफ मदरसे खोलने का आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद नाराज ग्रामीणों द्वारा मोदी मोदी के नारे लगाए गए। इसके बाद वे कार में सवार होकर वहां से चले गए।

डबल इंजन की सरकार से राजस्थान में होगा विकास

जयपुर के स्थापना दिवस पर जनता को शुभकामनाएं देते हुये नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है राष्ट्र सर्वोपरि हे यह पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है समृद्ध करने के लिए सुशासन और विकास जरूरी है। बीजेपी का मिशन सुशासन और विकास है, यही उद्देश्य अंत्योदय है दरिद्र को नारायण भगवान मानकर निरंतर सेवा करते रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सामाजिक आर्थिक चिंतन हमरा उद्देश्य है। सत्ता में रहते हुए सेवा मानकर सुशासन करना। विपक्ष में रहते हैं तो सेवा कार्य करते रहते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा भारत विश्व गुरु बने अभी हम आर्थिक ताकत के रूप में विश्व में 5 नंबर पर हैं , तीसरे नंबर पर है और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने यह हमारा सपना है। हमारी नीतियां गांव गरीब किसान का कल्याण करके किस तरह से विकास की ओर जा सकते हैं उसे पर काम कर रहे हैं।

राजस्थान के करौली के सिद्धार्थ सिटी क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी का 20 नवंबर को दौरा प्रस्तावित है। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। तैयारियों का जायजा लेने एसपीजी और आईबी के अधिकारी करौली पहुंचे हैं। यहां कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता, सांसद मनोज राजोरिया सहित अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

होम वोटिंग में पहले और रेवदर दूसरे स्थान पर रहा

होम वोटिंग के पहले दिन सिरोही जिले में सबसे ज्यादा सिरोही में 96.6 प्रतिशत, 147 विधानसभा क्षेत्र पिंडवाडा आबू में 54 प्रतिशत और 148 विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयेाग द्वारा इस बार नवाचार के तौर पर अनुपस्थित मतदाता जो कि 80 वर्ष से अधिक है या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है या कोविड-19 संदिग्ध श्रेणी के मतदाता हैं के मतदान के लिए शुरू किए गए होम वोटिंग अवधारणा के माध्यम से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से पात्र मतदाताओं के फॉर्म 12 डी भरवाए गए हैं। प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन सेक्टर मजिस्ट्रेट से करवाकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 नवंबर को होम वोटिंग के तहत 146 विधानसभा क्षेत्र सिरोही में 96.6 प्रतिशत, 147 विधानसभा क्षेत्र पिंडवाडा आबू में 54 प्रतिशत और 148 विधानसभा क्षेत्र रेवदर में 71.42 प्रतिशत मतदान रहा। प्रथम चरण होम वोटिंग के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 टीमों द्वारा जाकर वोटिंग करवाई गई। इसी प्रकार 17 नवंबर को भी होम वोटिग करवाई जा रही है। इसका द्धितीय चरण 20 व 21 नवंबर को होगा।