देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कितने नीचे गिरोगे?

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया, ‘कितने नीचे गिरोगे?’

मध्यप्रदेश के गुना में एक चुनावी सभा में के दौरान नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला.

पीएम मोदी ने कहा, “एक नेता जो इंडी अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं और देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति भांति के खेल कर रहे हैं.”

मोदी ने कहा, “इंडी अलायंस के नेता ने उस विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में भद्दी बातें की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. कोई शर्म नहीं है उनको. इंडी अलायंस का एक भी नेता माताओं बहनों के भयंकर अपमान के ख़िलाफ़ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.”

पीएम मोदी ने कहा, “कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. कितने नीचे गिरोगो? दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो.”

नीतीश कुमार ने ये बयान मंगलवार को दिया था. बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर विधानसभा में माफ़ी मांगी और कहा कि वो ‘खेद’ प्रकट करते हैं और इसके लिए ‘माफ़ी’ मांगते हैं.