इसराइल की सेना नार्थ ग़ज़ा में ज़मीनी कार्यवाहियां कर रही है, पिछले एक सप्ताह से ग़ज़ा में ज़मीनी जंग जारी है, इस जंग में इसराइल के एक सप्ताह में 322 सैनिकों के मारे जाने की खबरें हैं वहीँ एक हज़ार से ज़्यादा ज़ख़्मी बताये जाते हैं
इसराइल की सेना ने ग़ज़ा में अंदर घुसने की कोशिश की वहां घात लगा कर बैठे हमास के सैनिकों ने उस पर हमला कर दिया जिसमे इसराइल की सेना के 20 से ज़्यादा सैनिकों की मौत हो गयी है, इस खबर को अमेरिकी मीडिया फॉक्स न्यूज़ के पत्रकार ने सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया है
Fox News correspondent: “More than 20 Israeli soldiers were killed in one ambush." #Breaking #Gaza #Palestine #Israel pic.twitter.com/R8gkGy1jHs
— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) November 5, 2023