नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।
भाजपा नेता मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव नाम का यूट्यूबर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम दिया देता है। जिसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का लोग सेवन करते हैं। इसके बाद यूट्यूबर से मुखबिर ने संपर्क किया और उससे नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा। इसके बाद यूट्यूबर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और एल्विश का नाम लेकर बात करने के लिए कहा।
एजेंट से बात करने के बाद रेव पार्टी सहित हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। एजेंट ने बताए गए स्थान पर सांप और साथी सहित आने की बात कही। टीम के साथियों ने उसे सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल बुलाया। इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई। बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद टीम ने जिस भी सांप को देखने की इच्छा जाहिर की गिरोह के लोगों ने दिखाया। इसके बाद एक तरह से मुखबिर से मिली सूचना पर मुहर लग गई। फिर मामले की सूचना नोएडा पुलिस और वन विभाग को दी गई।
थोड़ी ही देर बाद सेक्टर-49 थाने की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पांच लोगों को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें बदरपुर निवासी राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। तलाशी के दौरान राहुल की कमर पर टंगे पिट्ठू बैग से एक प्लास्टिक की बोतल में भरा स्नेक वेनम मिला। सभी के पास नौ जिंदा सांप मिले। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़, और दो दोमुहे सांप शामिल हैं।
डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है। इसके लिए तैयारी की गई थी। वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कई सांप बरामद किए गए हैं। एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है।
एल्विश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
सांप का जहर सप्लाई कराने और तस्करी के आरोप लगने के बाद पहली बार सामने आए एल्विश यादव ने बताया आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं और वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एल्विश ने यह बात कही है।
नोएडा
➡बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज
➡सांपों की तस्करी समेत लगे कई गंभीर आरोप
➡क्लब पार्टियों में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराता था एल्विश
➡नोएडा सेक्टर 49 थाने में गंभीर धाराओं में केस
➡PFA की टीम ने कोबरा सांप और जहर बरामद किए
➡नोएडा में हाईप्रोफाइल रेव पार्टियां कराता था एल्विश
➡एल्विश यादव समेत 5 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
➡मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराई है एफआईआर.
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
दिल्ली
➡दिल्ली-एनसीआर में एल्विश यादव की तलाश
➡नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में लगी
➡पुलिस के पास अभी एल्विश की लोकेशन नहीं
➡एल्विश से पूछताछ के लिए खोज रही है पुलिस
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
दिल्ली
➡दिल्ली-एनसीआर में एल्विश यादव की तलाश
➡नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में लगी
➡पुलिस के पास अभी एल्विश की लोकेशन नहीं
➡एल्विश से पूछताछ के लिए खोज रही है पुलिस
Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
·
नोएडा पुलिस की रेड में 5 कोबरा सांप समेत जहर बरामद, एल्विश यादव का भी नाम आया सामने, FIR दर्ज
*नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी.
खट्टर जी का चेला यूट्यूबर #ElvishYadav और उसके 5 साथियों के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज।
5 सहयोगी गिरफ़्तार।
आरोप:
रेव पार्टियाँ, विदेशी लड़कियाँ, ज़हरीले साँपों के साथ वीडियो, साँप के ज़हर का उपयोग।
बरामद:
– 20 ML सांप का जहर,
– 9 जहरीले सांप
सिस्टम-सिस्टम कह कर युवाओं को भ्रमित करने वाले का ख़ुद का सिस्टम कितना ज़हरीला?
राम रहीम हो या साँप के ज़हर वाला यूट्यूबर, एल्विश यादव, बस वोट दिलवायें…BJ पार्टी, खट्टर जी को सब क़बूल हैं?
कई बड़े सत्ताधीशों के साथ एल्विश यादव के फोटो वायरल हैं , देखते हैं कौन बचाने आता है?
Pramod Yadav
@Yadav21987
हेलो नोएडा पुलिस, इन लोगों से पूछ लो इनको तो पता ही होगा सांप कौन सी बिल में छुपा है।
🐍
अरविंद केजरीवाल
@Shailen51543675
🤣🤣🤣🤣 पहले तो तुझे ये बता देता हूँ जहाँ पार्टी की बात हो रही है वहाँ कोई पार्टी हुई ही नहीं है हमारे सामने रोड पर शराब की रहे थे वहाँ से पकडा है शराब पिते हुऐ उन्हें क्या क्या खबर आ गयी 🤣🤣🤣🤣😀🤣🤣😀😀😀 जिस जगह पर पार्टी हुई थी बोल रहे हैं वहां कल कोई पार्टी नहीं हुई है
PNM😊
@pnmasih
अरे तुम लोग को न्यूज़ भांग पी के ख़ुद न्यूज़ लिखते हो एल्विश यादव रोज़ वीडियो डाल रहा वो मुंबई है jio सिनेमा के लिये कुछ शूट कर रहा, आज वो सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस में भी आने वाला है वीकेंड के वार में जाओ गिरफ़्तार कर लो, क्यों दुनिया को बेवक़ूफ़ बना रहे तलाश कर रही पुलिस
@ElvishYadav clarifies on fake allegations against him also that he is ready for investigation 🙏 #ElvishYadav pic.twitter.com/wmH3XZTbZ2
— Jay Singh (@singhjay96) November 3, 2023
ad.abhishek kumar diwan ( एड. अभिषेक कुमार दिवान)
@abhishekdiwan95
जब कामयाबी सिर चढ़ कर बोलती है तो ,
ऐसे घिनौने कारनामे भी सामने आते है ,
घोर भयावह कृत्य ,
शर्मनाक …..
पैसा + शोहरत का नशा कभी कभार ,
विनाशी का कारण भी बनता है …..