उत्तर प्रदेश राज्य

पति के साथ करवाचौथ की शॉपिंग करने के बाद बेवफ़ा पत्नी जीजा के साथ भाग गयी

पति ने पत्नी को करवाचौथ की ख़रीदारी करवायी, ख़रीदारी करने के बाद महिला जीजा के साथ भाग गयी, अब पति पत्नी के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है, पीड़ित पति कई बार पुलिस के पास गया लेकिन थाने वालों ने कोई कार्यवाही नहीं की, परेशान पति आख़िर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा

मामला मेरठ से है, जहाँ पत्नी ने पत्नी को शॉपिंग करवाई और वो महिला जीजा के साथ भाग गयी, पीड़ित पति ने कहा है कि मुझे मेरी पत्नी दिलाओ वार्ना में करवाचौथ पर पत्नी की मौत के लिए व्रत रखूँगा, मामला मेरठ के जामी थाने का है जहाँ अशोक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है, अशोक की शादी को चार साल हो गए हैं, इनका 16 महिने का एक बेटा है जिसे महिला अपने साथ ले गयी है