दुनिया

ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम का समर्थन करने वाले ब्रिटेन के मंत्री किये गए बरख़ास्त

विज्ञान एवं प्रोद्धोगिकी के लिए ब्रिटेन के एक मंत्री को उनके पद से हटा दिया गया है।

ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम का समर्थन करने के कारण ऋषि सुनक के मंत्रीमण्डल में शामिल विज्ञान एवं प्रौद्धोगिकी के सचिव को उनके पद से हटा दिया गया है।

इर्ना के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने सोमवार की रात बताया है कि पाल ब्रिस्टो का बयान सरकारी सदस्यों की सामूहिक ज़िम्मेदारी के अनुरूप नहीं था।उन्होंने कहा कि इसीलिए पाल प्रिस्टो को उनके पद से हटाय गया।

ब्रिटेन के विज्ञान एवं प्रौद्धोगिकी के सचिव पाल ब्रिस्टो ने इस देश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्र भेजकर ग़ज़़्ज़ा युद्ध की स्थाई समाप्ति का समर्थन किया था। उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमंत्री सुनक को संबोधित करते हुए लिखा कि ग़ज़्ज़ा वासियों के लिए बिजली, पानी और ईंधन तक पहुंच बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र में आम लोगों की मुक्ति का एकमात्र मार्ग युद्ध विराम की स्थापना है।

ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा मे ज़ायोनियों की ओर से किये जा रहे अमानवीय व्यहार को अनदेखा करते हुए ब्रिटेन, वहां पर युद्ध विराम का विरोध कर रहा है। उसका मानना है कि यह काम, फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों के हित में होगा।

हालांकि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के पाश्विक हमलों को लेकर ब्रिटेन में अबतक कई विरोध प्रदर्शन किये जा चुके हैं। इसी के साथ ब्रिटेन के भीतर इस देश की सरकार पर ज़ायोनी अपराधों की निंदा करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।