केरल के कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए बम धमाकों को लेकर एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) अजीत कुमार ने नई जानकारी सामने रखी है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सुबह सरेंडर किया है. उसने दावा किया है यह (बम धमाका) उसने किया था. उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है. उसने दावा किया कि वह उसी सभा का सदस्य है.”
उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले में जांच कर रही हैं.
अजीत कुमार ने बीबीसी को बताया है कि हॉल में दो बम ब्लास्ट हुए.
केरल के डीजीपी शेख दरवेश के मुताबिक, “सुबह करीब 9:40 बजे ज़मरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है.”
विस्फोट के समय 2000 से ज्यादा लोग कोच्चि में कलामासरी के एक सम्मेलन केंद्र में मौजूद थे. यहां लोग, तीन दिवसीय येहोवा विटनेसेस की प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे. रविवार को कार्यक्रम का आखिरी दिन था.
येहोवा विटनेसस एक ईसाई समुदाय है. चश्मदीदों ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि उन्होंने तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकरोधी एनएसजी और एनआईए की टीमों को तुरंत केरल रवाना करने का भी आदेश दिया है.
रविवार को केरल के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चर्चों, मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि दिल्ली के मुख्य बाज़ारों, चर्चों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती दिल्ली सीमा पर बैरिकेड लगाने के लिए पुलिस को कह दिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस सिविल ड्रेस में जगह जगह तैनात है और पीसीआर को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी भी सूचना को नज़रअंदाज़ न करें.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, त्योहारों के सीज़न के चलते पहले ही अतिरिक्त प्लाटून की तैनाती कर दी गई है.
ग़ौरतलब है कि रविवार को केरल के कालामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए.
केरल ब्लास्ट मामले में डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने किया सरेंडर
◆ त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया
◆ शख्स ने दावा किया है कि यह धमाके उसी ने किए हैं
Karthik Reddy
@bykarthikreddy
Visuals from not one, not two, but 3 blasts rocked Jehovah’s Witnesses Convention at Kalamaserry