देश

बगहा अनुमंडल अस्पताल में लगातार कुछ दिनों से मिल रहे डेंगू के मरीज़

Taasir Patna
============·
बगहा अनुमंडल अस्पताल में लगातार कई दिनों से डेंगू के मरीजों मिल रहे है। अस्पताल के डीएस डॉक्टर के बी एन सिंह बताया कि बगहा सेेे बाहर रहने मरीजों के इलाज के क्रम में उनमें डेंगू के लक्षषण पाए गए , जिसे जांच कराया जा रहा है। जिसमें है कुछ मैरिजो मेंं डेंगू संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए। उन सभी का इलाज बगहा अनुमंडल अस्पताल में किया गया। कुछ दिनों से लगभग 15 मरीज अस्पताल से ठीक होकर गए हैं। प्रत्येक दिन एक या दो मामले मिल रहेे हैं। जिसकेे लिए अस्पताल में बेड की व्यवस्था और डेंगू की जांच भी प्रॉपर की जा रही है । शुक्रवार को डेंगू व सामान्य मरीजों का जांच आपातकालीन वार्ड में वरीय डॉक्टर एसपी अग्रवाल द्वारा करते नजर आए। डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने बतायाा कि डेंगू से बचाए केेे बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसकेेे साथ ही साफ पानी जमा न होनेे दे ऐसे कुुुछ उपाय करने से डेंगू से बचा जा सकता है। बगहा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह ने बताया कि लोगों को दिन में काटने वाले ने मच्छरोंं से बचाव करना होगा । इसके साथ ही अपने घर आसपास जमा हुए पानी में ब्लीचिंग पाउडर, केरोसिन आदि का प्रयोग करना चाहिए जिससे डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। बाहर से आए हुए मरीजों में डेंगू केे संक्रम मिल रहे हैं जिन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा सफल जांच और उपचार किया जा रहा है।