Uncategorized

देखिए विधायक महबूब आलम की सादगी बच्चे को काँधे पर बिठाकर चलते हुए फ़ोटो वायरल,होरही है तारीफ,जानिए इस बारे

नई दिल्ली: चकाचौंध कर देने वाली राजनीति के दौर में जब वीवीआइपी और वीआईपी प्रोटोककोल के नाम पर क़ानून की धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं,करो की लम्बी कतार माननीय के असर औ रसूख का प्रमाण हैं,ऐसे में अगर कोई विधायक बच्चे को काँधे पर बिठाकर पैदल सड़क पर चले तो शायद किसी को यकीन आये।

लेकिन बलरामपुर से कम्युनिस्ट पार्टी ( माले ) के विधायक महबूब आलम ने इसको सच कर दिखाया है,दबंग विधायक की की एक तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में विधायक की सादगी देखने को मिली. जिसमें वह अपने बच्चे को कंधे पर बिठा कर पत्नी के साथ पैदल ही अपने आवास पर जाते दिखे. उनके साथ दो अंगरक्षक भी पैदल ही देखे गये।

बताया गया है कि दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में कम्युनिस्ट पार्टी ने एक सभा आयोजित की थी. जिसमें विधायक महबूब आलम अपने परिवार के साथ ट्रेन से पटना पहुंचे थे. जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकी, विधायक जी डिब्बे से बाहर निकले और आम आदमी की तरह बच्चे को कन्धे पर बिठाकर पैदल ही अपने आवास की ओर चल दिए. इस तस्वीर को देखकर हर तरफ इसकी सराहना की जा रही है।

आगे-आगे विधायक जी का परिवार और पीछे-पीछे खाकी वर्दीधारी अंगरक्षक चलते रहे. हालांकि वामपंथ विचारधारा से प्रभावित कामरेड महबूब आलम मीडिया के कैमरे से हमेशा बचते रहते हैं. लेकिन मोबाइल कैमरे के इस दौर में विधायक जी की तस्वीर कब कैद हो गयी, उन्हें यह पता ही नहीं चल पाया।