दुनिया

यमन के हौसी का इस्राईल पर मिसाइल और ड्रोन हमला

पेंटागन ने दावा किया है कि अमरीका के एक युद्धपोत ने यमन के अल-हौसी आंदोलन द्वारा इस्रील पर दाग़े गए कई मिसाइलों और ड्रोन विमानों को मार गिराया है।

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहाः ज़मीन पर हमला करने वाले क्रूज़ मिसाइल और कई ड्रोन विमानों को अमरीकी युद्धपोत ने लक्ष्य पर लगने से पहले रोक लिया।

पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर का कहना थाः रेड सी के ऊपर से यह यमन से लॉंच किए गए थे, जिनका संभावित निशाना इस्राईल था।

ग़ौरतलब है कि 7 अक्तूबर को इस्राईल में हमास के अल-अक़सा स्टॉर्म ऑप्रेशन के बाद से ज़ायोनी शासन ग़ज़ा पर भंयकर और क्रूर बमबारी कर रहा है, जिसके प्रति ईरान समेत कई मुस्लिम देशों के नेताओं ने इस अवैध शासन को चेतावनी दी है।

ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई का कहना है कि अगर ज़ायोनी शासन ने ग़ज़ा पर अपनी बर्बरता जारी रखी, तो मुसलमानों और प्रतिरोधी गुटों को इस्राईल के ख़िलाफ़ कार्यवाही से कोई नहीं रोक पाएगा।