देश

संयुक्त किसान मोर्चा मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ 24 जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा-@RakeshTikaitBKU

संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने ट्वीट करके बताया है कि 24 जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा.

हरियाणा के करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति की बैठक में ये फ़ैसला हुआ. मोर्चा ने युवा, नागरिक संगठनों और पार्टियों से इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा का ये भी कहना है कि भारतीय किसान यूनियन 30 जून के प्रदर्शन की बजाय 24 जून को प्रदर्शन में शामिल रहेगा.

Rakesh Tikait
@RakeshTikaitBKU
संयुक्त किसान मोर्चा का 24 जून को अग्निपथयोजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोधप्रदर्शन।SKMकॉर्डिनेशन कमेटी का करनाल में फैसला।युवा-नागरिक संगठनों-पार्टियों से जुटने की अपील।भाकियू 30 के प्रदर्शन के बजाय 24 के फैसले में ही शामिल।

जब से मोदी सरकार ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की घोषणा की है, इसका काफ़ी विरोध हो रहा है. ज़्यादातर विपक्ष इसके ख़िलाफ़ है. कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है.

देश के कई हिस्सों में इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. ख़ासकर बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ख़ूब आगजनी की. लेकिन केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि योजना वापस नहीं ली जाएगी. सेना ने तो अग्निपथ योजना के तहत नियुक्ति के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है.