दुनिया

इस्राईल पर फिर हुई मिसाइलों की बारिश, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने तोड़ा इस्राईल और अमेरिका का अहंकार : रिपोर्ट

इस्राईल द्वारा लगातार ग़ाज़ा पर किए जा रहे पाश्विक हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक बार फिर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर मिसाइलों से हमला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाख़ा अलक़स्साम ने सूचना दी है कि उसने इस्राईल द्वारा गाज़ा पर किए जा रहे पाश्विक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तेलअवीव पर मिसाइल बरसाए हैं। समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन ने आतंकी इस्राइल के जघन्य अपराधों का जवाब देते हुए तेल अवीव के दक्षिणपूर्व में स्थित है अल्लद शहर के एयरपोर्ट और इसी तरह अश्दूद और अस्क़लान को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइल फ़ायर किए हैं। इस बीच ज़ायोनी रेडियो ने बताया है कि सीरिया की ओर से अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स की ओर एक मिसाइल दाग़ी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के हमास संगठन ने गत 7 अक्तूबर शनिवार की सुबह अलअक़्सा फ़्लड के नाम से एक सैन्य ऑपरेशन आतंकी इस्राईल द्वारा दशकों से किए जा रहे फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के जवाब में किया था। यह सैन्य ऑपरेशन अवैध ज़ायोनी शासन के इतिहास का सबसे ख़तरनाक हमला था। अलअक़्सा फ़्लड ने इस्राईल समेत उसके सभी समर्थकों को यह दिखा दिया कि प्रतिरोध कितना शक्तिशाली हो चुका है। वहीं हमास की इस जवाबी कार्यवाही से बौखलाए और ख़िसियाए इस्राईल ने अमेरिका की मदद से ग़ाज़ा पर अंधाधुंध बमबारी शुरू कर दी जिसमें अब तक ढाई हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। शहीद होने वालों में 60 प्रतिशत संख्या बच्चों और महिलाओं की है।