दुनिया

शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1570 से अधिक हुई, 7262 लोग घायल हुए!

फिलिस्तीन के स्वास्थ्यमंत्री ने आज सुबह एलान किया है कि गज्जा पट्टी और पश्चिमी किनारे पर जायोनी शासन के हमलों में कई दूसरे फिलिस्तीनी शहीद व घायल हो गये इस प्रकार से कि शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या अब 1572 हो गयी है जबकि 7262 लोग घायल हुए हैं।

इसी प्रकार फिलिस्तीन के स्वास्थ्यमंत्रालय ने अपनी साइट पर एलान किया है कि गज्जा पट्टी में शहीद होने वालों की संख्या 1537 है और लगभग 6612 लोग घायल हुए हैं। यह ऐसी स्थिति में है जब पश्चिमी किनारे पर 35 शहीद और 650 से अधिक घायल हुए हैं और घायलों में से 210 को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार अलअकसा तूफान नामक ऑप्रेशन जारी है और फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं ने हैफा और बिन गोरियन हवाई अड्डे को राकेटों से निशाना बनाया और मरने वाले इस्राईलियों की संख्या 1300 से अधिक हो गयी है। जायोनी युद्धक विमानों ने आज सुबह गज्जा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी की। इसी प्रकार अतिग्रहणकारी सैनिकों ने तोपखानों से रफह और खान युनूस पर गोलाबारी की।

इसी बीच इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के एक अतिवादी मंत्री इत्मार बिन गेविर ने रात को अतिवादी जायोनियों को हथियारों से लैस करने के लिए 900 हथियार बांटे।