दुनिया

पाकिस्तान ने इसराइल-फ़लस्तीन के बीच जारी संघर्ष पर प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तान ने इसराइल-फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष पर प्रतिक्रिया दी है.

देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक कक्कड़ ने कहा है कि मध्यपूर्व में बढ़ती हिंसा से उनका दिल टूट गया है.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ” मध्यपूर्व में बढती हिंसा फ़लस्तीनी सवालों को तत्काल रूप से सुने जाने की ज़रूरत को रेखांकित करता है. हम संयम और नागरिकों की सुरक्षा की अपील करते हैं. मध्य पूर्व में स्थायी शांति दो राष्ट्र समाधान के साथ एक व्यवहार्य,निकटस्थ,संप्रभु फ़लस्तीन देश की स्थापना से ही बहाल हो सकती है, जो 1967 से पहले की सीमाओं पर स्थापित है, जिसके केंद्र में अल कुद्स अल-शरीफ़ है.”