देश

न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी पर गठबंधन ‘इंडिया’ ने संयुक्त बयान जारी किया

समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बीच विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने एक संयुक्त बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया है कि इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की पार्टियां मीडिया पर बीजेपी सरकार के ताज़ा हमलों की निंदा करती हैं.

ये बयान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर शेयर किया है.

इसमें लिखा गया है, “बीते नौ सालों में बीजेपी सरकार ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन, न्यूज़लॉन्ड्री, दैनिक भास्कर, भारत समाचार, द कश्मीर वाला, द वायर इत्यादि को जानबूझकर दबाने के लिए जांच एजेंसियों को तैनात किया है. और अब सबसे ताज़ा हमला न्यूज़क्लिक के पत्रकारों पर हुआ है.”

विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने मीडिया को अपना हिमायती और अपने वैचारिक हितों का मुखपत्र बनाने के लिए कुछ मित्र पूंजीवादियों को मीडिया संगठनों का टेकओवर करने दिया.

AAP
@AamAadmiParty
Statement by Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) on BJP Government’s Fresh Attack on the Media

इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने कहा है कि बीजेपी सरकार की ये कार्रवाई केवल उन मीडिया संगठनों और पत्रकारों के खिलाफ़ हो रही है जो सत्ता से सच बोलते हैं. दुर्भाग्य से जब नफ़रत और विभाजन फैलाने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई की बात आती है तो बीजेपी सरकार पंगु बन जाती है.

आख़िर में कहा गया है कि बीजेपी को देश और जनता से जुड़े असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया पर हमले करना बंद करना चाहिए.