देश

Breaking : महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में डॉक्टर परिवार के 9 लोगों ने जहर पीकर दी जान, एक ही घर 9 शव बरामद!

महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है।एक ही परिवार के नौ लोगों का शव घर में पाया गया।

यह घटना आज दोपहर की बताई जा रही है और पुलिस ने आशंका जताई है कि कर्ज़ चुकाने के तनाव को लेकर लोगों ने आत्म हत्या की है। सांगली के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है

महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घटना मिराज तालुका के म्हैसल में हुई है। आत्महत्या करने वाला परिवार डॉ. माणिक यालप्पा वनमोर का बताया गया है। परिवार के आत्म हत्या करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। आरंभिक छानबीन में घटना के पीछे की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते परिवार तनाव में था और इसी वजह से सभी ने एक साथ जहर पीकर जान दे दी।

मौके पर पुलिस और लोगों की काफी ज्यादा भीड़ जुट गई। पुलिस ने कहा कि मिर्जा के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक दिक्षित गेदम के मुताबिक नौ में तीन लाशें एक ही जगह पर पाई गई हैं जबकि छह अन्य लाशें घर के अलग-अलग हिस्सों में थीं। मरने वालों में चार महिलाएं और पांच पुरुष हैं