Gaurav Singh Sengar
@sengarlive
उत्तर प्रदेश-
आप जो दृश्य देख रहें हैं-यह अंग्रेजों के जमाने का नहीं है,यह बरेली में मीरगंज SDM का दफ़्तर है,SDM का नाम है उदित पवार,दंभ से भरे SDM ने फ़रियादी को मुर्ग़ा बना दिया,SDM का पक्ष आना बाक़ी है,वीडियो वायरल है !!
SDM साहब जज हो गये -अंत्योदय,सबका साथ सबका विकास को SDM ने मुर्ग़ा बना दिया !!
CM कहते हैं अपराधी पर सख़्त कार्रवाई करें आमजन से सहानुभूति रखें लेकिन SDM साहब पीटर गोम्स हो गये !!
Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
आज तीन दिन बाद जाकर आज़म ख़ान साहब के यहाँ छापे ख़त्म हुए या कहिए ज़ुल्म की दास्ताँ की एक और कहानी।अवाम को समझ आ रहा है, जो उनके साथ हो रहा है वो किसी के साथ भी हो सकता है। जो हुक्मरान ये सोच रहे हैं कि ज़ुल्म से वो जीत जाएंगे तो उन्हें ये भी समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान वो नायाब देश है जो दुश्मन के साथ भी नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं करता और वक़्त आने पर सच का ही साथ देता है।
हर धर्म-मजहब से ऊपर उठकर सच्चे मनवालों की एकता और अमन की ताक़त ही आख़िर में जीतती रही है… और आगे भी जीतती रहेगी।
वक़्त नहीं लगता वक़्त के बदल जाने में… तख़्त के पलट जाने में!
बरेली
➡️SDM मीरगंज पर ग्रामीण को मुर्गा बनाने का आरोप
➡️जमीन पर कब्जे की शिकायत करने गए थे ग्रामीण
➡️ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम को आया गुस्सा
➡️ग्रामीण का आरोप ‘एसडीएम मीरगंज ने मुर्गा बनाया’
➡️ग्रामीण ने कहा ‘प्रार्थना पत्र फेंका और अभद्रता भी की’
➡️जमीन पर मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्जा करने का आरोप
➡️एसडीएम मीरगंज के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश
➡️मंडनपुर गांव में हुआ शमशान भूमि की जमीन पर कब्जा
➡️बरेली मीरगंज तहसील में एसडीएम ऑफिस का मामला.
#Bareilly
उत्तर प्रदेश-
आप जो दृश्य देख रहें हैं-यह अंग्रेजों के जमाने का नहीं है,यह बरेली में मीरगंज SDM का दफ़्तर है,SDM का नाम है उदित पवार,दंभ से भरे SDM ने फ़रियादी को मुर्ग़ा बना दिया,SDM का पक्ष आना बाक़ी है,वीडियो वायरल है !!
SDM साहब जज हो गये -अंत्योदय,सबका साथ सबका विकास को… pic.twitter.com/0MNvpzsxKU
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) September 15, 2023