दतिया में बुधवार को दो गुटों के बीच फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई। मामला जिले के रेड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। गोलीबारी की घटना में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं, मामले की जांच की जा रही है।
Anupam K. Singh
@anupamnawada
मध्य प्रदेश के दतिया में दांगी और पाल समाज के लोग आपस में भिड़ गए। 5 लाशें बिछ गईं। दोनों OBC कैटेगरी में आते हैं। खेत में मवेशी जाने को लेकर मामूली झगड़े ने ऐसा रूप ले लिया।
ये हिन्दू समाज के लिए बड़े शर्म की बात है। ऐसे आपस में लड़ते रहेंगे छोटी-छोटी बातों के लिए तो कैसे काम चलेगा? ऊपर से सोशल मीडिया पर कई OBC-दलित ठेकेदार बैठे हुए हैं जो नेताओं के गुलाम हैं और चाहते ही नहीं हैं कि समाज तरक्की करे।
एक चीज गौर कीजिए। पहले ऐसे ही मौकों पर गाँव के मठ-मंदिर या साधु-महात्मा काम आते थे। वो अलग-अलग बँटे समाज को एक कर के रखते थे। आज वो संस्कृति खत्म हो रही है, जिसका परिणाम हम सब भुगत रहे हैं। मठ-मंदिरों का प्रभाव कम होना हिन्दू समाज में दरारें पैदा कर रहा है। मामला कोर्ट-कचहरी पहुँचता ही नहीं था पहले ज्यादातर, आपस में ही सुलह हो जाती थी। गाँव-समाज और संस्कृति को समझने वाले प्रभावशाली लोग इसमें मदद करते थे। अब ‘किसी को किसी से मतलब नहीं’ वाला ट्रेंड है। कोई व्यक्ति झगड़ा सलटाने की ताकत रखता होगा तब भी वो डर से बीच में नहीं जाएगा कि कहीं कोई एक्ट वगैरह न लग जाए और सारा इलाज राजनीति के चक्कर में उसी पर न डाल दिया जाए। बहुत दुःखद स्थिति है।
मध्य प्रदेश के गृहमन्त्री @drnarottammisra के जिले में दो गुटों में खूनी संघर्ष , चार लोगों की गोलीबारी में मौत, दतिया जिले के ग्राम रेड़ा में दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद में चली गोलियां। चार व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौके पर मौत हो गई है @ABPNews pic.twitter.com/lcevKCsG0a
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) September 13, 2023