दुनिया

तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार हो जाओ : ब्रिटेन के कमांडर इन चीफ़

दो विश्वयुद्धों का दंश झेल चुकी दुनिया को ब्रिटेन के कमांडर इन चीफ ने तीसरे महायुद्ध की खुशखबरी सुनाई है।

ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ ने इस देश की सेनाओं को तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।

डेली मेल के अनुसार सर पैट्रिक सेंडर्ज़ ने कहा है कि ब्रिटेन की सेनाओं को तीसरे महायुद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। वे पिछले सप्ताह ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ के पद पर नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन में रूस की कार्यवाही ने विश्व में अस्थिरता पैदा कर दी है।

इस संबन्ध में ब्रिटेन की सेना को चेतावनी देते हुए इस देश के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ पैट्रिक सेंडर्ज़ ने कहा कि हम उस पीढ़ी की सेना हैं जिसको युरोप में पुनः बड़े युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

अपने एक संदेश में वे लिखते हैं कि सन 1941 के बाद से मैं वह पहला कमांडर इन चीफ हूं जिसके ज़माने में यूरोप में ज़मीनी युद्ध जारी है। वे लिखते हैं कि रूस का ख़तरा बताता है कि हम इस समय अशांति और अस्थिरता के नए दौर में प्रविष्ट हो चुके हैं।

ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के नए कमांडर इन चीफ कहते हैं कि मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने देश की सशस्त्र सेना को मज़बूत बनाऊं। उन्होंने कहा कि वक़्त आ गया है और हमको इसका प्रयोग करना चाहिए।

याद रहे कि ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ पैट्रिक सैंडर्ज़ का यह बयान एसी स्थति में सामने आया है कि जब शुक्रवार को ब्रिटेन की सरकार ने बताया था कि यूक्रेन युद्ध आरंभ होने के बाद देश के प्रधानमंत्री दूसरी बार औचक यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ भेंटवार्ता की थी।