दुनिया

फ्रांस ने भी की थी क़ज़्ज़ाफ़ी को मारने की कोशिश : इटली का दावा

इटली के भूतपूर्व प्रधानमंत्री कहते हैं कि लीबिया के शासक को मारने का प्रयास फ्रांस भी कर चुका है।

इटली के भूतपूर्व प्रधानमंत्री Giuliano Amato ने बताया है कि फ़्रांस ने सन 1980 में इटली के उस यात्री विमान पर मिसाइल से हमला किया था जिसमें पेरिस के अनुसार लीबिया के शासक मुअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी सवार थे।

उन्होंने कहा कि यह हमला, यात्री विमान के ध्वस्त होने का कारण बना जो इटली में डोमेस्टिक उड़ान पर था। यात्री विमान के गिरने से 81 लोग मारे गए थे। कहा जा रहा है कि बिना किसी प्रमाण के इतना बड़ा दावा करने से इटली और फ्रांस के बीच कूटनीतिक तनाव भी पैदा हो सकता है।

अभी हाल ही में इटली के विदेशमंत्री और उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा था कि सन 2011 में लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मद क़ज़्ज़ाफ़ी का तख़्ता पलटने में पश्चिमी देशों ने हस्तक्षेप करके बहुत बड़ी ग़लती की थी। लीबिया के पूर्व तानाशाह का तख़्ता पलटने के बाद से इस देश में जो अशांति पैदा हुई वह आज भी जारी है।

यह दावा एसे मे पेश किया गया है कि जब 2011 से लीबिया में अमरीका और कुछ यूरोपीय देशों का हस्तक्षेप बहुत बढ़ गया है जिसकी वजह से लीबया में इस समय अशांति और अस्थिरता पाई जाती है। इस समय लीबिया में दो सरकारे हैं जो आपस में एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धी हैं।