Uncategorized

ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है, मोदी ग़रीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे वो बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलते हैं : खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में इंडिया गठबंधन के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखीं.

खड़गे ने कहा, ”बैठक बहुत अच्छे से हुई है. इस बैठक में हम सबका एक ही उद्देश्य है- बेरोजगारी और महंगाई के ख़िलाफ़ लड़ना है. पीएम मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं. मोदी साहब गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी यही रणनीति रही है कि वो बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलते हैं.”

खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ग़रीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे.

खड़गे ने कहा, ”हमने जो तय किया है, उस प्रस्ताव पर काम करेंगे. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाएंगे. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं 55 साल से राजनीति में हूं. ऐसा कभी नहीं देखा.”

खड़गे बोले, ”बिना हमें बताए संसद का विशेष सत्र बुला रहे हैं. मणिपुर जल रहा था, चीन ने जब ज़मीन हड़प ली, कोरोना चल रहा था, नोटबंदी के वक्त, प्रवासी मज़दूर जब परेशान थे, तब संसद का सत्र नहीं बुलाया. आहिस्ता, आहिस्ता तानाशाही की ओर जा रहे हैं.”

खड़गे कहते हैं- वो हमेशा बोलते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. पर सबको तो खाने दे रहे हैं और कुछ लोग भूखे मर रहे हैं.

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मुंबई में हो रही बैठक शुक्रवार ख़त्म हो गई है. इसके बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कई नेता अपनी बात रख रहे हैं.

इस दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंजूर किए गए राजनीतिक प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया.

उसके बाद उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं को संबोधित किया है.

उन्होंने लोगों से कहा, ”आप डरिए मत, हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि हम आपको परे​शानियों से मुक्त कराएंगे.”

उन्होंने दावा किया कि वे सब ‘भयमुक्त भारत’ के लिए लड़ेंगे. अब ‘इंडिया’ लगातार मजबूत होता जा रहा है.

सबसे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस सम्मेलन को संबोधित किया है. उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की कल से हो रही बैठक ख़त्म हो गई है.

इस दौरान सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई है. उन्होंने बताया कि 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का निर्धारण हो गया है.

इसमें चार कमेटी बनाई गई है और दो राजनीतिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

संजय राउत ने दावा किया है कि सभी नेताओं ने इस चर्चा में भाग लिया है. अब उनके गठबंधन को अब हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

हालांकि उन्होंने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं, वे अपनी व्यस्तताओं के चलते लौट गए हैं.

‘इंडिया’ गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी, कौन-कौन होंगे सदस्य?

‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक में शुक्रवार को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का फ़ैसला हुआ है.

इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने बताया कि कॉर्डिनेशन कमेटी में 14 सदस्य होंगे.

इंडिया गठबंधन की ओर से चार कमेटियां बनाई गई हैं.

इस कमेटी में केसी वेणु गोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, डी राजा, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली ख़ान को जगह दी गई है.

इसके अलावा टीआर बालू, ललन सिंह, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्लाह को भी कमेटी में जगह दी गई है.

‘इंडिया’ गठबंधन ने ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ स्लोगन भी दिया है.

मुंबई बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में सभाएं, रैलियां करने की बात कही गई है.

इंडिया गठबंधन ने अपने प्रस्ताव में कहा है, ”हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोकसभा का अगला चुनाव जहां तक संभव हो, एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और लेन-देन की सहयोग वाली भावना के साथ यथाशीघ्र पूरी की जाएगी.”

‘इंडिया’ गठबंधन ने मुंबई बैठक में अब तक क्या कुछ तय किया?

इस बैठक में इंडिया गठबंधन ने एक प्रस्ताव पेश किया है.

कांग्रेस ने यह प्रस्ताव ट्वीट करते हुए लिखा है, ”लोकसभा का अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ने के लिए इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) के विभिन्न दलों का संकल्प.”

तीन पैराग्राफ के इस प्रस्ताव में कहा गया है, ”हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोकसभा का अगला चुनाव जहां तक संभव हो, एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और विचार-विमर्श की सहयोग वाली भावना के साथ यथाशीघ्र पूरी की जाएगी.”

इस प्रस्ताव के अनुसार, ”हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोगों की चिंता और महत्व के मामलों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.”

प्रस्ताव के अंत में कहा गया है, ”हम, इंडिया के विभिन्न दल, विभिन्न भाषाओं में ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और मुहिमों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं.”

इस प्रस्ताव के सबसे नीचे इंडिया के दलों का नारा लिखा है, ”जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया”

‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक में खड़गे ने क्या आगाह किया?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की अब तक हुई बैठक को सफल करार दिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इस गठबंधन की तीसरी बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया है.

इस दौरान उन्होंने कहा, ”पहले पटना और दूसरी बेंगलुरू में हुई हमारी दोनों बैठकें सफल रही. इसे इस बात से समझा जा सकता है कि उन बैठकों के बाद पीएम ने अपने संबोधनों में न केवल ‘इंडिया’ पर हमले किए, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकी संगठन से की और इसे ग़ुलामी का प्रतीक बताया.”

खड़गे ने कहा, ”140 करोड़ भारतीय अपने दुख ख़त्म होने की आस में हमारी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं.”

उन्होंने विपक्षी दलों को सतर्क करते हुए कहा कि हमें आने वाले महीनों में बढ़े हुए हमलों का सामना करना होगा.

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे उनका यह गठबंधन आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे सरकार की बदले की कार्रवाई बढ़ती जाएगी.

उनके अनुसार, बदले की राजनीति के तौर पर अगले कुछ महीनों में और भी छापे पड़ेंगे और नेताओं की गिरफ़्तारी होगी.