देश

जाति सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन हम लोग हर जाति से आने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कर रहे हैं : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति सर्वे पर कहा है कि सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन हम लोग हर जाति से आने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा- ये हमने सभी पार्टियों की बैठक में तय किया है.

मीडिया से सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “जाति आधारित जनगणना का काम पूरा हो गया है. हमने सभी पार्टियों के साथ एक बैठक की है और तय किया कि हम हर जाति धर्म से आने वाले लोगों के आर्थिक हालात का सर्वे भी करेंगे.”

बिहार में जाति सर्वे के लिए ज़मीनी स्तर पर आँकड़े जुटाने का काम पूरा हो गया है.

इन आँकड़ों को संकलित कर इसी साल अगस्त तक रिपोर्ट तैयार हो सकती है.