बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति सर्वे पर कहा है कि सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन हम लोग हर जाति से आने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा- ये हमने सभी पार्टियों की बैठक में तय किया है.
मीडिया से सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “जाति आधारित जनगणना का काम पूरा हो गया है. हमने सभी पार्टियों के साथ एक बैठक की है और तय किया कि हम हर जाति धर्म से आने वाले लोगों के आर्थिक हालात का सर्वे भी करेंगे.”
VIDEO | "The work for caste based census has been completed in Bihar. In the all party meeting, we had decided to carry out caste-based census while also assess the financial situation of everyone," says Bihar CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/NpHKKsFjvJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023