उत्तर प्रदेश राज्य

वक़ील ने किया बड़ा क़ारनामा, अतीक अहमद और अशरफ़ की हत्या का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री, एसटीएफ चीफ को जान से मारने की दी धमकी!

मेरठ।मेरठ में महमूद उल हक रोड निवासी एक वकील ने बड़ा कारनामा कर दिया। आपसी विवाद में पड़ोसियों को फंसाने के लिए उसने उनके नाम से कोतवाली थाने में धमकी भरी चिट्ठी भेज दी। इसमें माफिया अतीक और उसके भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री, एसटीएफ चीफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही एसएसपी को भी चेतावनी दी गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वकील ओसामा उर्फ मून को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले कोतवाली थाने में डाक के माध्यम से एक चिट्ठी भेजी गई। इस पर भेजने वाले का नाम हाफिज तनवीर और बिलाल निवासी पडियान बनी सराय महमूद उल हक रोड लिखा था। चिट्ठी में लिखा था कि हम दोनों पूरे होशोहवास में हैं। अतीक अहमद, भाई अशरफ अहमद और असद को जान से मारने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ है। चिट्ठी भेजने वाले ने मुख्यमंत्री, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को जान से मारने की धमकी दी थी।

इसके साथ ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के लिए लिखा गया था कि तुम हमें मार दोगे, लेकिन इससे पहले हम मुख्यमंत्री और एसटीएफ चीफ को मार देंगे। धमकी भरी चिट्ठी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि चिट्ठी भेजने वालों के जो नाम दिए गए हैं, वह गलत हैं। उनका इस चिट्ठी से कोई मतलब नहीं है। यह चिट्ठी भेजने वाला आरोपी ओसामा है। वह एक वरिष्ठ वकील के यहां पर प्रैक्टिस करता है।

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह चिट्ठी कचहरी के पास पोस्ट ऑफिस से भेजी गई थी। उसकी रसीद पर भेजने की तारीख और समय लिखा था। इस आधार पर पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसमें आरोपी वकील आता-जाता दिखाई दिया। इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपने पड़ोसियों के साथ छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा होता है। कभी नाली की सफाई तो कभी अन्य बात को लेकर मारपीट तक नौबत आ जाती है। पड़ोसियों को फंसाने के लिए ही उसने यह चिट्टी भेजी थी।

आरोपी ओसामा उर्फ मून वकील है। वह आपसी विवाद में पड़ोसियों को फंसाना चाहता था, जिस कारण उसने चिट्ठी भेजी थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। – पीयूष सिंह, एसपी सिटी