दुनिया

पुतिन ने कहा-यूक्रेन को लेकर शांति वार्ता के आइडिया को वो ख़ारिज़ नहीं करते : अफ़्रीकी देशों ने शुरू की युद्धविराम की कोशिशें : रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=g-gewLbodiI

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर शांति वार्ता के आइडिया को वो खारिज नहीं करते.

सेंट पीटर्सबर्ग में हो रहे रशिया-अफ़्रीका फ़ोरम के दौरान अफ़्रीकी देशों के नेताओं से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि चीन की तरफ की गई पेशकश या अफ़्रीका की तरफ से की जा रही कोशिश शांति वार्ता करने का आधार बन सकती हैं.

लेकिन पुतिन ने ये भी कहा कि संघर्षविराम तब तक नहीं हो सकता जब तक यूक्रेन की सेना उन पर हमले करना जारी रखेगी.

पुतिन ने कहा, “अगर वो हम पर हमला करेंगे तो हम जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं करेंगे. कुछ लोग चाहते हैं कि शांति वार्ता की बात हो. हमने इससे इनकार नहीं किया है. आपको पता ही है कि मैंने पहले भी कहा है कि हम शांति वार्ता से इनकार नहीं करते.”

जून में अफ़्रीकी देशों ने रूस और यूक्रेन के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए मध्यस्थता की कोशिशें शुरू की थीं. इसमें एक मुद्दा हमले को ख़त्म करना और दोनों को बातचीत की मेज़ तक लाना शामिल है.

संघर्ष विराम के मुद्दे पर पुतिन ने कहा, “यूक्रेनी सेना आक्रामक है, वो हम पर हमले कर रही है. वो बड़े स्तर पर आक्रामक रणनीतिक अभियान चला रहे हैं. हम पर हमला होगा तो हम शांत कैसे रह सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम शांति वार्ता के आइडिया को बिल्कुल खारिज नहीं कर रहे लेकिन कोई भी प्रक्रिया शुरू हो इसके लिए ज़रूरी है कि दोनों पक्षों के बीच एक आम सहमति बने.”

पुतिन के इस बयान के कुछ घंटे बाद रूस ने कहा कि यूक्रेन के एक ड्रोन ने राजधानी मॉस्को पर हमला किया है और दो दफ्तरों को नुक़सान पहुंचाया है.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार इस हमले के कारण देश के दक्षिण पश्चिम में मौजूद व्नूकोवो हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई. एजेंसी ने कहा है कि हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है.

यूक्रेन ने अब तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

मॉस्को में गिरा ड्रोन

जेम्स ग्रेगोरी, बीबीसी संवाददाता

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ओदिन्तसोवो ज़िले के पश्चिम की तरफ रविवार सवेरे एक ड्रोन को मार दिया गया है, जबकि बाकी दो को नाकाम किया गया है. ये दो ड्रोन दफ्तरों की इमारत पर गिरे हैं.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा “ये आतंकी हमले की कोशिश थी जिसे नाकाम कर दिया गया.”

शहर के मेयर सर्गेई शोबियानिन का कहना है कि हमले में दो दफ्तरों की दीवारों को नुक़सान पहुंचा है.

लिया नाम की एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्हें आग दिखी और धुंए का ग़ुबार उठता दिखाई दिया.

लिया ने कहा, “हमने एक धमाका सुना और जैसे लोगों की एक भीड़ सी आ गई, लोग इमारत से बाहर कूदने लगे. वहां काफी धुंआ फैल गया था और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. ऊपर से हमें अगर कुछ दिखा तो वो सिर्फ आग थी.”

मॉस्को यूक्रेन की सीमा से क़रीब 500 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. युद्ध की शुरूआत से अब तक ये शहर हमलों से लगभग अछूता ही रहा है.

इसी साल मई में रूस ने कहा कि यूक्रेन के दो ड्रोन मॉस्को के बीचों बीच स्थित क्रेमलिन पर आकर गिरे थे. यूक्रेन ने क्रेमलिन को निशाना बनाने या फिर राष्ट्रपति पुतिन पर हमला करने की बात से इनकार किया था.

शांति वार्ता की कितनी संभावना
बीते एक साल से अधिक वक्त से युद्ध में शामिल रूस और यूक्रेन दोनों ने अब तक यही कहा है कि वो बिना शर्तों के शांति वार्ता के लिए बातचीत की मेज़ तक नहीं आएंगे.

यूक्रेन का कहना है कि वो अपनी ज़मीन का कोई हिस्सा रूस को नहीं देगा. वहीं रूस का कहना है कि यूक्रेन को “नई ज़मीनी सच्चाई” को स्वीकार करना होगा.

बीते साल फरवरी के आख़िर में रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ “विशेष सैन्य अभियान” छेड़ दिया था. बीते वक्त के दौरान रूस ने यूक्रेन के दक्षिण और पूर्व में कई हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है.

शनिवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने कहा कि अब यूक्रेन में हमले और बढ़ाने की उनकी कोई योजना नहीं है.

उन्होंने देश के भीतर हो रही युद्ध की आलोचना के बारे में बात की और दावा किया कि रूस के भीतर भी कुछ लोग देश को नुक़सान पहुंचाना चाहते हैं.

रूस में यूक्रेन युद्ध की आलोचना करने को ग़ैर-क़ानूनी घोषित कर दिया गया है और देश में विपक्ष के कई बड़े नेता या तो जेल में हैं या फिर देश से निकाल दिए गए हैं.

संवाददाता सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस महीने की शुरूआत में क्राइमिया के ब्रिज पर हुए हमले के बाद रूस ने “यूक्रेन को रोकने के लिए” कई हमले किए हैं.

क्राइमिया ब्रिज धमाके में दो लोगों की मौत हुई थी. पुतिन ने इसका आरोप यूक्रेन पर लगाया और कहा कि वो इस “चरमपंथी” कार्रवाई का बदला ज़रूर लेंगे.

कर्च का खाड़ी पर बना ये ब्रिज रूस के कब्ज़े वाले क्राइमिया को रूस से जोड़ता है. यूक्रेन ने अब तक आधिकारिक रूप से ब्रिज हमले की ज़िम्मेदारी के बारे में कुछ नहीं कहा है.

रशिया-अफ़्रीका फ़ोरम से पहले बीते महीने सात अफ़्रीकी देशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से मुलाक़ात की थी. बाद में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाक़ात की थी.

ज़ेलेन्स्की ने हाल के दिनों में बख़मूत के नज़दीक का दौरा कर यूक्रेनी विशेष सैन्यबलों से मुलाक़ात की थी. युद्ध शुरू होने के बाद से बख़मूत खूनी संघर्ष का गवाह बना है.

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन की सेना धीरे-धीरे देश के पूर्व मे मौजूद इस शहर की तरफ बढ़ रही है. इस शहर पर रूस ने मई में कब्ज़ा किया था.

यूक्रेनी गृह मंत्रालय ने कहा है कि बीती रात देश के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी पर रॉकेट हमला हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार शाम को रूसी मिसाइल एक शिक्षण संस्था पर गिरी है. बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं करता.

===========
मारिया मोलोनी
पदनाम,बीबीसी संवाददाता