दुनिया

सिंगापुर : 30 ग्राम हेरोइन की तस्करी के आरोप में महिला को दी जाएगी फांसी!

सिंगापुर में एक महिला को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई गई है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिंगापुर में बीते दो दशकों में पहली बार किसी महिला को मौत की सज़ा दी जाएगी।

45 वर्षीय सारिदेवी जमानी पर 2018 में 30 ग्राम हेरोइन की तस्करी का आरोप लगा था।

तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब सिंगापुर में किसी व्यक्ति को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में मौत की सज़ा दी जा रही है।

इससे पहले सिंगापुर के नागरिक मोहम्मद अज़ीज़ हुसैन को फांसी दी गई है, अज़ीज़ पर 50 ग्राम हेरोइन की तस्करी का आरोप था।

पिछले मार्च से अब तक सिंगापुर में 15 लोगों को मौत की सज़ा दी जा चुकी है।

मानवाधिकार संगठन ट्रांसफ़ॉर्मेटिव जस्टिस कलेक्टिव का कहना है कि सिंगापुर में जिन दो महिलाओं को मौत की सज़ा सुनाई गई है, उनमें से एक सारिदेवी हैं।

सारिदेवी से पहले 2004 में इयोन को मौत की सज़ा सुनाई गई थी। उन पर भी नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप था।

सिंगापुर दुनिया के उन चंद देशों में हैं जहां नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े बेहद कड़े क़ानून हैं।