नई दिल्ली: केरल में आई सदी की सबसे बड़ी त्रासदी यानी बाढ़ ने न सिर्फ कई जिंदगियों को काल के गाल में पहुंचाया, बल्कि वहां के लोगों को विकास के मायने में कई साल पीछे धकेल दिया. केरल में अब बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जोर-शोर से काम हो रहा है. बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए राहत का काम तेज कर दिया गया है।
देशभर से लोग आर्थिक मदद,खाने पीने का ज़रूरी सामान आदि की भारी संख्या में लोग केरल पहुँचा रहे हैं,राजधानी नई दिल्ली में मानव कल्याणकारी कार्यों के लिये मशहूर सामाजिक संस्था Movement for Education & Empowerment for Masses (MEEM) की टीम भी कल रिलीफ लेकर केरल पहुँच गई है।
MEEM टीम को केरल तक रिलीफ पहुँचाने में विस्तारा एयरलाइंस ने आने जाने के टिकट मुफ्त में दिया है,इस्माईल खान,अली ज़ाकिर,इरशु ताज,अरशद खान,असजद चौधरी,सलीम अंसारी की टीम केरल पहुँच गई है।
2 सितंबर को मुस्लिम महासभा का की टीम ज़ैद पठान अपनी टीम के साथ केरल में मीम टीम को ज्वाइन करेगी,जिसके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष नवेद चौधरी भी पहुंचेंगे।
मीम टीम ने सोशल मीडिया के द्वारा कम्पैनिंग चलाकर केरल के लिये रिलीफ इकट्ठा करी है,मीम टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवेद चौधरी ने अपनी पूरी टीम के द्वारा मेहनत करके लगभग पाँच लाख की धनराशि जमा करी है।