दुनिया

पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता हुई कैंसिल-उम्मत मुस्लिमा का विरोध रँग लाया

नई दिल्ली: नीदरलैंड के दक्षिण पंथी नेता गीर्ट विल्डर्स पैगंबर मोहम्मद पर अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता कराने की योजना बनाई थी. विल्डर्स की इस योजना को लेकर मुस्लिम दुनिया मे उबाल आगया था और लोग सड़कों पर उतरकर इस नापाक काम का विरोध जता रहे थे।

मुस्लिम देशों ने नीदरलैंड् से अपने कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था,जिसके चलते अच्छी खबर ये है कि मुस्लिम विरोधी नेता ने इस प्रतियोगिता का आयोजन ना करने का ऐलान किया है।

इमरान खान ने इस प्रतियोगिता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा था. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने नीदरलैंड के राजदूत से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद क़ुरैशी ने तुर्की के विदेश मंत्री से भी इस सम्बंध में बातचीत करी थी जिसके बाद तुर्की ने इस मामले अपना ईमानी जज्बा दिखाते हुए पूर्ण समर्थन करने और शाह महमूद के साथ खड़े होने का ऐलान किया था।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बताया कि इस सम्बंध में हम बातचीत कर ही रहे थे कि हमारे पास नीदरलैंड के पाकिस्तानी दूत तथा जद्दाह से खबर आई है कि डच सरकार अपने नागरिकों की जान को खतरे में नही ड़ाल सकती है इस लिये पैग़म्बर साहब पर होने वाली इंटरनेशनल कार्टून प्रतियोगता नही होगी।

दुनियाभर के मुसलमानों ने सड़कों पर उतरकर इस प्रतियोगिता का विरोधी जताया था, ब्रिटेन में भी दर्जनों जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे,तुर्की में भी लोगों ने इस प्रतियोगिता का विरोध जताया गया था,लेकिन सबसे ज़्यादा विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान में हुए थे जिसके नतीजे में पाकिस्तान सरकार ने डच सरकार पर दबाव बनाकर इस प्रतियोगिता को कैंसिल कराया है।