नई दिल्ली: नीदरलैंड के दक्षिण पंथी नेता गीर्ट विल्डर्स पैगंबर मोहम्मद पर अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता कराने की योजना बनाई थी. विल्डर्स की इस योजना को लेकर मुस्लिम दुनिया मे उबाल आगया था और लोग सड़कों पर उतरकर इस नापाक काम का विरोध जता रहे थे।
मुस्लिम देशों ने नीदरलैंड् से अपने कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था,जिसके चलते अच्छी खबर ये है कि मुस्लिम विरोधी नेता ने इस प्रतियोगिता का आयोजन ना करने का ऐलान किया है।
A Dutch anti-Islam politician organized a contest for caricatures of the Prophet Muhammad, even though images of Muhammad are traditionally forbidden in Islam.
Now he’s canceled it, calling protesters "intolerant." pic.twitter.com/LNH1btIYs5
— AJ+ (@ajplus) August 30, 2018
इमरान खान ने इस प्रतियोगिता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांगा था. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने नीदरलैंड के राजदूत से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
1. The Foreign Minister raised the issue of blasphemous caricatures competition in the first cabinet meeting of the Govt. The members of the cabinet condemned the act and it was decided that strict measures would be undertaken to raise the issue at all international forums. 4/12 pic.twitter.com/1qQdy8rAJY
— PTI (@PTIofficial) August 30, 2018
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद क़ुरैशी ने तुर्की के विदेश मंत्री से भी इस सम्बंध में बातचीत करी थी जिसके बाद तुर्की ने इस मामले अपना ईमानी जज्बा दिखाते हुए पूर्ण समर्थन करने और शाह महमूद के साथ खड़े होने का ऐलान किया था।
A Dutch anti-Islam lawmaker canceled a planned Prophet Muhammad cartoon contest Thursday following death threats and concerns other people could be put at risk. https://t.co/t2QtXimeoD
— The Associated Press (@AP) August 30, 2018
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बताया कि इस सम्बंध में हम बातचीत कर ही रहे थे कि हमारे पास नीदरलैंड के पाकिस्तानी दूत तथा जद्दाह से खबर आई है कि डच सरकार अपने नागरिकों की जान को खतरे में नही ड़ाल सकती है इस लिये पैग़म्बर साहब पर होने वाली इंटरनेशनल कार्टून प्रतियोगता नही होगी।
By the grace of Allah Almighty, the blasphemous cartoon contest issue has been resolved due to effective diplomatic efforts of the Federal Government. We must all work together to deny extremists on all sides the space and opportunity to spread hatred.
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) August 30, 2018
दुनियाभर के मुसलमानों ने सड़कों पर उतरकर इस प्रतियोगिता का विरोधी जताया था, ब्रिटेन में भी दर्जनों जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे,तुर्की में भी लोगों ने इस प्रतियोगिता का विरोध जताया गया था,लेकिन सबसे ज़्यादा विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान में हुए थे जिसके नतीजे में पाकिस्तान सरकार ने डच सरकार पर दबाव बनाकर इस प्रतियोगिता को कैंसिल कराया है।
Full statement from Geert Wilders on cancelling the cartoon competition. He vows to continue his "struggle against Islam". https://t.co/SfJTxp14Cz
— Asad Hashim (@AsadHashim) August 30, 2018