विशेष

टीपू सुल्तान की तलवार पर क्या लिखा है?

कल लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार एक करोड़ सत्तर लाख अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ चालीस लाख अस्सी हज़ार नौ सौ ब्रिटिश पाउंड में नीलाम हुई जिसने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है।

टीपू सुल्तान की ये तलवार जर्मन ब्लेड से तैयार की गई थी जिसे एक मुग़ल कारीगर ने तैयार किया था। टीपू सुल्तान इस तलवार को हमेशा अपने साथ रखते थे। अंग्रेजों ने 1799 में जब उन्हें शहीद किया तब ये तलवार सुल्तान के बेडरूम में लटक रही थी जिसे अंग्रेजो ने लूट लिया और फिर अंग्रेज जनरल डेविड बर्ड को ईनाम के तौर पर दे दिया।
तलवार पर दोनों साइड में सात बार या अल्लाह ياالله लिखा हुआ है। दूसरी तरफ अल्लाह के 99 नामों में से पांच नाम लिखे हुए हैं।

या नासिर = ऐ मदद करने वाले
या फत्ताह = ऐ विजय देने वाले
या बसीर = ऐ हर खबर रखने वाले
या मोईन = ऐ मददगार
या इज़्हार= ऐ सब पर ग़ालिब रहने वाले

तलवार के एक हिस्से पर बड़े शब्दों में सैफुल हाकिम लिखा है जिसका मतलब होता है… हाकिम यानी शासक की तलवार
इस तलवार पर अरबी में दो दुआएं भी लिखी हुई हैं जिनमें अल्लाह से मदद मांगी गई है कि अल्लाह हमेशा उन्हें कामयाब करे