देश

कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर आदित्य ठाकरे ने मणिपुर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की : नाना पटोले ने पीएम मोदी से इस्तीफ़े के मांग की!

मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को राजधर्म की याद दिलाई और मणिपुर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की.

उन्होंने कहा, “मणिपुर का वायरल वीडियो बहुत ही दुखद है. महिला हो या पुरुष, इंडिया में किसी के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. जिस महिला के साथ गैंगरेप हुआ, मैंने सुना कि उनके सामने ही उनके पिता और भाई की हत्या कर दी गई. ये सारी बातें देश को शोभा नहीं देतीं और देश के ख़िलाफ़ हैं.”

उन्होंने कहा कि “जब सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी और मीडिया में ये खबर प्रकाशित हुई तब जाकर वहां के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. 70 दिनों से जब तक इंटरनेट बैन था तब ये बातें छुपी हुई थीं. ये घटना देश के सभी लोगों के लिए शर्म की बात है.”

“मणिपुर में राजधर्म का पालन होना चाहिए. वहां की सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.”

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “मणिपुर में बीजेपी ने इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया है और इसका सारा दोष हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाता है. हमारे नेता राहुल गांधी वहां पहुंचे और वहां के हालत को समझे, वहां प्यार का संदेश दिया लेकिन राज्य में भी बीजेपी है और केंद्र में भी और उन्होंने हैवानियत का निर्माण किया है.”

नाना पटोले ने पीएम मोदी से इस्तीफ़े के मांग की.

चार मई को हुई घटना का बुधवार को वीडियो सामने आया और जब लोगों में इसे लेकर गुस्सा बढ़ा तब जा कर मामले में कार्रवाई हुई और वायरल वीडियो में दिख रहे दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया.