नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद उनके सामने एक मुसीबत खड़ी हो गई है। इस मुसीबत का नाम है पूर्व पत्नी रेहम खान। दरअसल, रेहम ने अपनी किताब में इमरान को लेकर कई खुलासे किए हैं।
बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान ने हाल ही में अपनी किताब में पाकिस्तान के नए वजीर-ए-आजम इमरान के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ‘द नेशनल’ के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले कुछ महीनों से जो कुछ उनके बारे में लिखा और एक्सपोज किया है, उसे लेकर काफी अफवाहें सुन रही हूं।’
बता दें कि हाल ही में रेहम ने अपनी किताब में दावा किया है कि, इमरान ड्रग्स के आदि रहे हैं और शादीशुदा होते हुए भी लगातार कई महिलाओं के संपर्क में रहते आए हैं। राजनीति में आने के लिए इमरान ने अपनी पब्लिक इमेज जैसी बनाई, सच्चाई उससे बिलकुल उलट है। इमरान की जिंदगी के बारे में उन्होंने कहा कि वो ‘सेक्स, ड्रग्स और रॉक एंड रोल’ से भरी है।
रेहम ने आगे कहा, ‘ये अफवाहें हम दोनों के तलाक से पहले शुरू हो गई थी। इसके चार-पांच दिन के बाद हम दोनों ने तय किया कि इस शादी को खत्म कर दिय जाए तलाक मेरी तरफ से नहीं दिया गया था, पहले इसकी शुरुआत उन्होंने की।’
इसके बाद रेहम इमरान के क्रिकेट करियर के बारे में बात करती हैं, ‘भारत और पाकिस्तान क्रिकेट से आसक्त हैं। उनके क्रिकेट करियर ने उन्हें लोगों का दीवाना बना दिया। भारत ने उन्हें एक सेलिब्रिटी बना दिया और पाकिस्तान का पीछा किया। ग्लैमर, उनके बारे में लोगों का उन्माद, उनका प्यारा जीवन… ये सब उनके जीवन से अधिक व्यक्तित्व का हिस्सा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पुस्तक का एक बड़ा हिस्सा उनके लिए समर्पित क्यों है, क्योंकि वह मेरे जीवन पर तब भी प्रभाव डालता था जब वह इसका हिस्सा नहीं था। उदाहरण के लिए, मेरा पहला पति इमरान के चेहरे से काफी प्रभावित था। मैं 1992 में पाकिस्तान की विश्व कप जीत के प्रभाव के बारे में बात करता हूं। और फिर उससे विवाह किया। हमारी शादी एक साल के लिए हुई थी, लेकिन इमरान 40 वर्षों तक हम सभी के जीवन का हिस्सा रहे हैं।’
रेहम ने आगे विस्तार से अपनी किताब के बारे में चर्चा करती हैं, ‘किताब मेरे बचपन के बारे में बात करती है, लिबिया में अपने शुरुआती सालों के बारे में, मेरे प्रारंभिक रिश्तों, एक पश्चिमीकृत विशेषाधिकार प्राप्त परिवार में मुस्लिम बढ़ने की द्विपक्षीयता, मेरी पहली शादी, संघर्ष के साथ एक करियर की शुरुआत। यह बॉलीवुड और कामुकता पर चर्चा करता है, और कैसे हमारे पालन-पोषण से हमें तलाक के बारे में बुरा शब्द लगता है, भले ही हम दुखी हों।’
मैंने इसमें घरेलू हिंसा के बारे में बहुत कुछ कहा है, और कैसे, कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस आर्थिक वर्ग से संबंधित हैं, सभी महिलाएं एक ही चीजों कम या अधिक काम कर रही हैं। किताब इस बारे में बात करती है कि कैसे हम अपने जीवन में अपनी मां और हमारे जीवन में पुरुषों को खुश करने की कोशिश करते हैं, और प्यार कैसे हमें मूर्खों में बदल देता है।
वह कहती हैं, पीटीआई ने सोचा कि यह मुझे चुप्प रहने के लिए डराएगा, लेकिन उसने गलत महिला को चुन लिया। मुझमें डर पैदा करने के बजाय, उसके खतरों ने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे मारने से पहले मुझे अपनी कहानी बताने की जरूरत है। जब कोई कहानी नहीं निकलता है, तो वह मुझे और भी क्रूरता से बताने के लिए आग लगाती है।’
बता दें कि इमरान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी, लेकिन इमरान ने 2004 में जेमिमा को तलाक दे दिया था। इसके बाद उन्होंने रेहम खान के साथ दूसरी शादी की जो महज 10 महीने चली। रेहम और इमरान ने जनवरी 2015 में एक सार्वजनिक समारोह में एक दूसरे का हाथ थामा था।
याद हो कि हाल ही में रेहम ने ‘द टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनपर आरोप लगाया था कि, वह बिल्कुल भरोसेमंद इंसान नहीं हैं।