ट्विटर पर बेहद आपत्तिजनक, खौफनाक, अफसोसनाक वीडियो वॉयरल हो रहा है, ये वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है, अनेक लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट और शेयर किया है, वीडियो में सैंकड़ों लोगों की भीड़ हाथों में हथियार लिए हुए हैं और वो लड़कियों/महिलाओं को ”नग्न” कर सरे आम घुमा रहे हैं, बता दिन कि मणिपुर में बीत 3 मई से हिंसा जारी है जिसमे अबतक 150 ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
https://twitter.com/i/status/1681668355386687488
Tribal Army
@TribalArmy
मणिपुर की एक आदिवासी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक भीड़ द्वारा नग्न अवस्था में महिला के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। दौड़ाया जा रहा है। घटना और वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के पश्चात हम इस प्रकार के अत्याचार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि देश में ऐसी शर्मनाक घटना कभी नहीं हुई।
Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
मणिपुर में कोई सरकार है, क्या?
ये मणिपुर में कुकी लड़की का शर्मनाक वीडियो है जो वायरल है।
लड़की को निर्वस्त्र करके, स्तनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उसके जनांगों में हाथ डाला जा रहा है, खुली परेड की जा रही है।
38 की मीटिंग खत्म हो गई हो,तो मणिपुर का “म” जुबान पर ले आइए, हजूर।
https://twitter.com/i/status/1681670230358065153
Deepesh Gupta
@AndbhaktJ
#मणिपुर भाजपा समर्थक उग्रवादियो ने आदिवासियो के गाँव पर धावा बोल “मणिपुरी कुकियों मणिपुर छोड़कर चले जायो” नारेबाज़ी की और फिर आदिवासी माँ बेटी को नँगा कर घुमाया गैंगरेप किया फिर हत्त्या कर दी
मोदी पार्टी गठबंधनो की बैठको मे व्यस्त है
#ManipurViolence
https://twitter.com/i/status/1681668889158074375