देश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है-

“1947 – सत्ता के लिए भारत तोड़ा

1975 – सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया

2022 – सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की

2023 – सत्ता के लिए व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ो

ये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा रही है. नए गठबंधन की सूरत भी वही, नीयत भी वही.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा था कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हम सब एक साथ आए हैं और हमने एक मत से गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा है.

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ आए थे. बैठक में विपक्षी दलों ने 2024 के चुनावों में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को हराने को लेकर रणनीति बनाई.

बैठक में विपक्षी गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुना गया है.